राजधानी रांची के दो रुटों पर दौड़ेगी 44 सिटी बसें, निगम आयुक्त ने जारी किया गाइडलाउन

रांची: रांची में मार्च से बंद हुई सिटी बस 12 अक्टूबर यानी सोमवार से चलने की अनुमति नगर आयुक्त (Municipal Commissioner) ने दी है. मिली जानकारी के अनुसार सिटी बस सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक चलेगी. कोरोना काल को देखते हुए एक बस में 15 लोग ही सफर कर सकते है. यात्री की संख्या कम होने के कारण किराया को 5 रुपये की जगह 10 रुपये कर दिया गया है.

यात्रा करने वाले सभी याती नाम,पता और मोबाइल नम्बर दर्ज किया जाएगा. ताकि कांटेक्ट ट्रेसिंग में सुविधा हो. कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए निगम के ट्रांसपोर्ट सेल (Corporation’s Transport Cell) ने 44 बसें को सैनिटाइज कराया. ये बसें रातू रोड के किशोरी यादव चौक से लालपुर, कांटाटोली, डोरंडा (Lalpur, Kantatoli, Doranda) होते हुए धुर्वा तक करीब 15 किमी रूट पर 22 पुरानी बसें चलेंगी.
वहीं शेष 22 बसें कचहरी चौक से अल्बर्ट एक्का चौक (Albert Ekka Chowk) से राजेन्द्र चौक तक 5 किमी रूट पर 22 नई बसें चलेगी. लॉकडाउन के कारण सात बस की ब्रेक डाउन हो गया है. उनका मरमत की काम चल रही हैं. आपको बता दें कि लगभग 6 महीने बाद सिटी बस चलाने की अनुमति नगर आयुक्त ने दी है.