8 नाबालिग सहित 14 लड़कियों को किया गया रेस्कयू, एक तस्कर गिरफ्तार

रांची: राज्य में एक बार फिर तस्कर गिरोह (Smuggler gang) सक्रिय हो गया है. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से रोजगार की लालच देकर उनको दूसरे शहर लाया जाता है. कुछ ऐसी ही घटना राजधानी रांची में सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार रेलवे पुलिस ने 8 नाबालिग (Minor) सहित 14 लड़कियों को रेस्कयू किया है. इस मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

कोतवाली थाना (Police station) में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (Anti Human Trafficking Unit) में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. यह घटना शुक्रवार रात की देर रात की है. मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग समेत सभी लड़कियों को रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railway Station) से हैदराबाद ले जाने की तैयारी थी. सभी लड़कियां लातेहार जिले (Latehar district) की बताई जा रही है. सभी लड़कियां रांची स्टेशन पहुंची थी. तब आरपीएफ के जवान एक लड़की पूछा कहां जाना है तो लड़की ने जबाब दिया पता नही?. लगातार सवाल से लड़की कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाई.
तस्कर का खंगाला जा रहा आपराधिक इतिहास
आरपीएफ (RPF) को पता चला कि आठ नाबालिग समेत 14 लड़कियां स्टेशन पहुंची हैं. लड़कियों से जानकारी जुटाने के बाद आरपीएफ ने स्टेशन पर ही अलग खड़े तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. अब गिरफ्तार तस्कर के आपराधिक इतिहास (Criminal history) को भी खंगाला जा रहा है. जानकारी जुटाई जा रही है कि क्या गिरफ्तार तस्कर ने पहले भी तस्करी में शामिल रहा है? रांची स्टेशन से हैदराबाद (Hyderabad) ले जाई जा रही लड़कियों को किस काम के लिए वहां ले जाया जा रहा था.