Ramgarh News: सोहराय पर्व मना रहे लोगों को तेज रफ्तार बोलेरो ने रौंदा, 4 की मौत
हादसे में करीब आधा दर्जन लोग हुए घायल
तेज रफ्तार बोलेरो ने गोला-रजरप्पा मार्ग के पिपराजारा गांव में सोहराय पर्व मना रहे लोगों को रौंद दिया. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.
रामगढ़: रामगढ़ से एक दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आयी है. जानकारी के मुताबिक एक तेज रफ्तार बोलेरो ने गोला-रजरप्पा मार्ग के पिपराजारा गांव में सोहराय पर्व मना रहे लोगों को रौंद दिया. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने गोला-रजरप्पा मार्ग को जाम कर दिया और उचित मुआवजे की मांग करने लगे. मामले की जानकारी मिलने पर गोला थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर, बीडीओ, सीओ और रजरप्पा थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे एयर लोगों को समझाने की कोशिश की.