चिंतन के सर्वोच्च व्यक्ति के साथ ज्ञान की ज्योति थे महात्मा गांधी -जिला अध्यक्ष श्याम यादव
On

पाकुड़: जेएमएम जिला अध्यक्ष श्याम यादव (JMM District President Shyam Yadav) के नेतृतव में गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 151वें जयंती मनाई गई. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने कहा की अप्रतिहत स्वतंत्रता सेनानी, अतुलनीय देशभक्त (Matchless patriot), जन-जन के बापू राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को हुआ था.

मौके पर जेएमएम के जिला प्रवक्ता शाहिद इक़बाल, संयुक्त सचिव महमूद आलम, युवा सचिव उमर फारूक, प्रखंड उपाध्यक्ष मुसलोउद्दीन शेख, प्रखंड सचिव पंचलाल यादव, नगर अध्यक्ष मनोज ठाकुर सहित अन्य लोगों ने आदि ने गांधी जी को माल्यार्पण (Wreath) कर नमन किए.
Edited By: Samridh Jharkhand