जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों संख्या हुई 121, उपायुक्त ने कहा गाईडलाइन पालन करें लोग

पाकुड़ : कोरोना महामारी (Corona epidemic) की कहर पूरा राज्य परेशान है.राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 84,664 है. पिछले 24 घंटे में 1013 मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. और कोरोना से मरने वाले की कुल संख्या 753 तक पहुंच गई है. पाकुड़ जिला के उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Deputy Commissioner Kuldeep Chaudhary) ने 30 नए कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि की है. कोरोना संक्रमित की पुष्टि होने पर उक्त मरीजों को कोविड-19 मैनेजमेंट सेंटर एएनएम पाकुड़ में भर्ती कर दिया गया है.

उपायुक्त (Deputy Commissioner) ने जिलावासियों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें. और साथ ही केन्द्र और राज्य सरकार (Central and state government) के द्वारा जारी गाईडलाइन (Guide line) पालन करें. ताकि कोरोना महामारी की प्रभाव में कम से कम लोग आ सके. सरकार द्वारा दी गई सुझाव का पालन करे. अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें.