अखबारों की सुर्खियां : टला कैबिनेट विस्तार, लोहरदगा में 18 दुकानें व 85 गाड़ियां जलायीं, प्रदीप या बंधु बन सकते हैं मंत्री, अन्य खबरें

रांची : रांची के अखबारों में आज एक बार फिर हेमंत कैबिनेट का विस्तार टलने की खबर अहम है. इसके अलावा लोहरदगा में सीएए जुलूस पर हिंसक हमला को भी अखबारों ने प्रमुखता दी है.

वहीं, लोहरदगा में सीएए समर्थन में निकाले गए जुलूस पर हिंसक हमले की खबर भी प्रमुखता से अखबार ने दी है. इसका हेडिंग है: सीएए के समर्थन में निकली रैली पर फेंके गए पेट्रोल बम, गाड़ियां व दुकानें फूंकी. उपद्रवियों ने माहौल बिगाड़ा जिसके बाद पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गयी. नयी दिल्ली से अखबार ने एक खबर दी है कि सात लाख पदों पर नियुक्ति के लिए सर्कुलर जारी कर दिया गया है. केंद्र सरकार के इन पदों पर नियुक्ति से रोजगार के अवसर मिलेंगे.
हिंदुस्तान ने लोहरदगा की घटना को लीड खबर बनाते हुए शीर्षक दिया है: सीएए जुलूस पर पथराव के बाद हिंसा भड़की. पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, हवाई फायरिंग की. पूरे जिले में आठवीं बोर्ड की इस कारण परीक्षा स्थगित कर दी गयी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस पर कहा है कि उपद्रव करने वाले नहीं बख्शे जाएंगे. इस अखबार ने भी प्रमुखता से आखिरी वक्त में कैबिनेट विस्तार टलने की खबर दी है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट में केंद्र ने सुनवाई के दौरान कहा कि धारा 370 से पीछे नहीं हट सकते हैं. चाईबासा पीड़ितों से सीएम की मुलाकात की खबर भी है. रांची-टाटा एनएच के निर्माण में धीमी प्रगति पर हाइकोर्ट ने असंतोष जाहिर करते हुए इसमें तेजी लाने को कहा है.
दैनिक जागरण ने लीड खबर को शीर्षक दिया है: लोहरदगा में जमकर बवाल, कफ्र्यू. अखबार ने लिखा है कि उपद्रवियों ने कई जगह तोड़फोड़ की, वाहन जलाए, घरों में आग लगायी. इसके बाद चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. दरअसल, नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जुलूस निकला था जिस पर अचानक हमला कर दिया गया और हालात बिगड़ गए. आखिरी वक्त में कैबिनेट विस्तार टलने व प्रदीप-बंधु की सोनिया से मुलाकात की खबर इस अखबार ने भी दी है. अब यह तय है कि ये दोनों झाविमो विधायक कांग्रेस में जाएंगे. झारखंड लौटने पर इन्हें औपचारिक तौर पर पार्टी में शामिल कराया जाएगा. अखबार ने एक खबर दी है कि बड़कागांव की नयी चुनी गयी विधायक अंबा प्रसाद का नाम भी ओएनजीसी के काम में बाधा डालने में जुड़ा, इस पर उन्होंने कहा है कि उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है.
दैनिक भास्कर ने अन्य प्रमुख खबरों के साथ एक खबर दी है कि आवास बोर्ड में महंगे फ्लैटों का खरीदार नहीं मिला. 4300 रुपये वर्ग फीट की दर से फ्लैट बेचने की अब तैयारी है. 245 फ्लैटों के लिए होगी लाॅटरी, कल से आवेदन होगा और 20 तक फाॅर्म जमा कर सकते हैं. एक और खबर है कि तीन महीने से अधिक समय से राशन नहीं उठा रहे हैं तो कार्ड सरेंडर होगा. वहीं, एक दूसरी खबर है कि एलआइसी एक फरवरी से अपने 23 प्लान बंद कर देगा. दैनिक भास्कर ने प्रदीप यादव व बंधु तिर्की की सोनिया गांधी से मुलाकात पर खबर दी है कि इनमें से किसी एक को हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री पद मिल सकता है. लोहरदगा की घटना पर अखबार ने लिखा है कि उपद्रवियों ने 18 दुकानें व 85 गाड़ियां जलायी.