Latehar News: कोयला साइडिंग में अज्ञात अपराधियों ने की गोलीबारी, इलाके में दहशत
महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित है पुलिस कैंप
बाइक से आये दो अपराधियों ने कोयला लदे दो हाइवा पर कई राउंड गोलियां चलायी है. गोलीबारी में एक हाइवा के शीशा और टायर में गोली लगी है, जबकि दूसरे हाइवा में गोली लगने से तेल की टंकी क्षतिग्रस्त हो गयी है.
लातेहार: लातेहार में अपराधियों ने एक बार फिर तांडव मचाया है. यहां एक कोयला साइडिंग में अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की है. घटना गुरुवार की अहले सुबह 4 बजे की है. जानकारी के मुताबिक बाइक से आये दो अपराधियों ने कोयला लदे दो हाइवा पर कई राउंड गोलियां चलायी है. गोलीबारी में एक हाइवा के शीशा और टायर में गोली लगी है, जबकि दूसरे हाइवा में गोली लगने से तेल की टंकी क्षतिग्रस्त हो गयी है.
बता दें कि घटनास्थल से पुलिस कैंप महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित है. घटना की सूचना पाकर बालूमाथ पुलिस निरीक्षक परमानंद बिरुआ व बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार पुलिस बल के जवानों के साथ घटनास्थल पहुंचे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना के बाद से इलाके में दहशत है.