Latehar News: JJMP के दो उग्रवादी एके-47 के साथ गिरफ्तार, भेजे गए जेल
दोनों उग्रवादी कई कांड में रहे हैं संलिप्त

गिरफ्तार खुर्शीद अंसारी पर लातेहार थाना क्षेत्र में कुल 7 एवं फेंकू भुईयां पर लातेहार, चतरा, हजारीबाग, रांची जिले के कई थाना मे 9 मामले दर्ज हैं
लातेहार: जिले के पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जानकारी के मुताबिक लातेहार पुलिस ने जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के दो सबजोनल कमांडर को एके-47 के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों में खुर्शीद अंसारी (हेठ पोचरा, लातेहार) एवं फेंकू भुईयां उर्फ सर्वनाश (कुरियाम,बालूमाथ) शामिल है. एसपी कुमार गौरव ने प्रेस वार्त्ता में बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एक एके-47 राइफल (मेड इन चाइना), एके-47 का एक मैगज़ीन, एके-47 का 8 गोली, तीन मोबाइल व एक जिओ राउटर बरामद किया गया है.

गिरफ्तार दोनों उग्रवादी कई कांड में संलिप्त रहे हैं. पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी. गिरफ्तार खुर्शीद अंसारी पर लातेहार थाना क्षेत्र में कुल 7 एवं फेंकू भुईयां पर लातेहार, चतरा, हजारीबाग, रांची जिले के कई थाना मे 9 मामले दर्ज हैं.