झारखंड : डीसी ने विधायक से कहा, आप झूठ-मूठ का यहां ज्यादा न आएं, लोगों को लगेगा कि दोस्ती सतही है…

रांची : झारखंड के लातेहार जिले के उपायुक्त अबू इमरान व सत्ता पक्ष कांग्रेस के विधायक बंधु तिर्की की फोन पर बातचीत का एक ऑडियो झारखंड में वायरल हुआ है। इस ऑडियो उस वक्त का है जब विधायक बंधु तिर्की लातेहार जिले के बालूमाथ क्षेत्र के शेरेगेड़ा गांव में पहुंचे थे, जहां पिछले दिनों करम डाल विसर्जन के दौरान तालाब में डूब कर सात लड़कियों की मौत हो गयी थी।

इस दौरान विधायक बंधु तिर्की को डीसी अबू इमरान ने हादसे को लेकर कहा, आसपास जो है मुसलमान का इलाका है, बचाने वाला भी मुसलमान है, सीओ भी मुसलमान है, डीसी भी मुसलमान है…अगर सत्ता पक्ष का आदमी इतना विजिट करेगा तो नाराजगी होगा न भाई इसका मतलब है कि मुसलमान से जो आपलोग का दोस्ती है सिर्फ सतही है।
इस बातचीत के दौरान विधायक न..न कह कर डीसी को बीच में रोकने की कोशिश करते सुने जा रहे हैं। डीसी आगे कहते हैं: कोई प्रशासनिक चूक तो नहीं हुआ है…जो आप लोग इतना वहां आ रहे हैं झूठ-मूठ का…इसका मतलब है कि आपलोग दोहरा रवैया रखते हैं। इस पर बंधु तिर्की कहते हैं – नो-नो डीसी साहब…आई एम बंधु तिर्की।
इस मामले के मीडिया में आने के बाद विधायक बंधु तिर्की ने कहा है कि अधिकारियों को जनप्रतिधि से बातचीत के दौरान प्रोटोकॉल का ख्याल रखना चाहिए। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि इस तूल नहीं देना चाहिए।
क्या थी घटना
झारखंड के लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले गांव की सात लड़कियां पिछले सप्ताह शनिवार को करम डाली विसर्जन के दौरान पानी में डूब गयीं, जिनसे उनकी मौत हो गयी। इस घटना पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने शोक जताया था।
यह भी पढें :