Koderma News: मॉडर्न पब्लिक स्कूल के छात्रों ने मनाया विश्व एड्स दिवस
प्राचार्य बोले- एड्स के प्रति जागरूकता ही है बचाव का तरीका
By: Kumar Ramesham
On

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को एड्स के प्रति जागरूक करना और इसके रोकथाम एवं उपचार के बारे में सही जानकारी प्रदान करना था. छात्रों ने संदेश दिया कि एड्स के प्रति जागरूकता ही इससे बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है.
कोडरमा: झुमरी तिलैया स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल के छात्रों ने विश्व एड्स दिवस मनाया. इस अवसर पर विद्यालय के न्यूटन हाउस के छात्रों द्वारा एड्स से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें पोस्टर प्रदर्शनी एवं भाषण शामिल थे. छात्रा श्रुति कुमारी ने इस विषय पर भाषण प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को एड्स के प्रति जागरूक करना और इसके रोकथाम एवं उपचार के बारे में सही जानकारी प्रदान करना था. छात्रों ने संदेश दिया कि एड्स के प्रति जागरूकता ही इससे बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है.

Edited By: Subodh Kumar