Koderma News: मॉडर्न पब्लिक स्कूल के छात्रों ने मनाया विश्व एड्स दिवस
प्राचार्य बोले- एड्स के प्रति जागरूकता ही है बचाव का तरीका
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को एड्स के प्रति जागरूक करना और इसके रोकथाम एवं उपचार के बारे में सही जानकारी प्रदान करना था. छात्रों ने संदेश दिया कि एड्स के प्रति जागरूकता ही इससे बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है.
कोडरमा: झुमरी तिलैया स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल के छात्रों ने विश्व एड्स दिवस मनाया. इस अवसर पर विद्यालय के न्यूटन हाउस के छात्रों द्वारा एड्स से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें पोस्टर प्रदर्शनी एवं भाषण शामिल थे. छात्रा श्रुति कुमारी ने इस विषय पर भाषण प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को एड्स के प्रति जागरूक करना और इसके रोकथाम एवं उपचार के बारे में सही जानकारी प्रदान करना था. छात्रों ने संदेश दिया कि एड्स के प्रति जागरूकता ही इससे बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है.
इस अवसर पर प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एड्स के प्रति जागरूकता ही बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है. उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अपने परिवार और समाज में इस संदेश को फैलाएं. वहीं विद्यालय की निदेशिका संगीता शर्मा ने अपने उद्बोधन में छात्रों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें सामाजिक मुद्दों के प्रति संवेदनशील बने रहने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि जागरूकता और शिक्षा के माध्यम से हम एड्स जैसी गंभीर बीमारियों को रोक सकते हैं. वहीं इस अवसर पर पुरे विद्यालय परिवार ने रेड रिबन लगा कर इस जागरूकता मुहीम में शामिल हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने में पुरे विद्यालय परिवार का योगदान सराहनीय रहा.