Koderma News: लीगल सर्विसेज यूनिट फॉर मनोनय का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित
मानसिक दिव्यांगो सभी नागरिको का नैतिक कर्तव्य: गौतम कुमार
.jpg)
कि मानसिक दिव्यांगो को विधिक सहायता प्रदान करना एवं उनके अधिकारों का संरक्षण करना सभी नागरिको का नैतिक कर्तव्य है और यह जिम्मेदारी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पैनल अधिवाक्ताओ एवं पारा लीगल वोलेनटियर्स पर है
कोडरमा: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आज मंगलवार को जिला न्याय सदन के सभागार में लीगल सर्विसेज यूनिट फॉर मनोनय का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बाल कृष्ण तिवारी के कुशल मार्ग दर्शन में किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार मौजूद थे.

कार्यक्रम का संचालन न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह ने किया. प्रशिक्षण के पहले दिन सचिव गौतम कुमार, चीफ एल ए डी सी नवल किशोर, डिप्टी चीफ एल ए डी सी किरण कुमारी असिस्टेंट एल ए डी सी अरुण कुमार ओझा सहित अन्य रिसोर्स पर्सन के द्वारा कई महत्वपूर्ण क़ानूनी प्रावधानों की जानकारी दी.
मौके पर कमिटी के अध्यक्ष के रूप में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गौतम कुमार, सेवानिवृत न्यायिक पदाधिकारी के रूप में स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष डॉ.रतन किशोर तिवारी, डिप्टी एल ए डी सी किरण कुमारी सहित छह पैनल अधिवक्ता, दस पीएलवी को शामिल किया गया है.