Koderma News: चौकीदार बहाली की दौड़ में दो अभ्यर्थी हुए बेहोश
दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है
लिखित परीक्षा मे पास हुए अभ्यर्थियों की चंदवारा में दौड़ की परीक्षा हो रही थी. चौकीदार बहाली दौड़ के लिए सभी अभ्यर्थियों को 6 मिनट में 1600 मी की दौड़ लगानी थी. इसी बहाली प्रक्रिया में दौड़ लगाने के क्रम में दो अभ्यर्थी अचानक बेहोश होकर गिर गए.
कोडरमा: जिले में चल रहे चौकीदार बहाली दौड़ में शनिवार को दो अभ्यर्थी बेहोश हो गए. बताया जाता है कि लिखित परीक्षा मे पास हुए अभ्यर्थियों की चंदवारा में दौड़ की परीक्षा हो रही थी. चौकीदार बहाली दौड़ के लिए सभी अभ्यर्थियों को 6 मिनट में 1600 मी की दौड़ लगानी थी. इसी बहाली प्रक्रिया में दौड़ लगाने के क्रम में दो अभ्यर्थी अचानक बेहोश होकर गिर गए.
जिन्हें प्रशासन और मौके पर उपस्थित स्वास्थ्यकर्मी की मदद से एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल में बेहोश हुए युवक और युवती का इलाज चल रहा है. बेहोश हुए अभ्यर्थी की पहचान धीरज कुमार (19 वर्ष) पिता-कृष्णा यादव, जयनगर और निशा रानी (25 वर्ष) पिता-ओम साईं राम, करमा के रूप में हुई है. जिला प्रशासन की ओर से इनके परिजनों को सूचना दे दी गई है.