Koderma news: लोन माफ कराने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या, तीन गिरफ्तार
जाँच के लिए किया गया विशेष टीम का गठन.
टीम के द्वारा महिला के पति कृष्ण यादव से पूछताछ करने पर यह बात सामने आई कि मृतका एवं उसके पति के बीच शादी के बाद से ही विवाद चल आ रहा था. कृष्ण यादव ने अपनी पत्नी के नाम पर चार पहिया वाहन, दो पहिया वाहन एवं एक समूह लोन लिया था
कोडरमा: वाहन का लोन माफ कराने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी और इसे सड़क हादसे का रूप दे दिया. मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक कोडरमा अनुदीप सिंह ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि 5 दिसंबर को कोडरमा थाना में एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
इसके बाद कृष्ण यादव ने अपने अन्य चार साथियों के साथ मिलकर अपनी पत्नी की गला घोटकर हत्या करने के बाद साक्ष्य छुपाने के नियत से इसे सड़क दुर्घटना का रूप दे दिया. पुलिस ने इस मामले में कृष्ण यादव (उम्र 33 वर्ष, पिता रामेश्वर यादव, बिगहा), मोहम्मद मिनहाज अंसारी (पिता खुसरो अंसारी) और मोहम्मद सरफराज अंसारी (पिता शहादत अंसारी, दूधियारी मरकच्चो) को गिरफ्तार करते हुए एक बलेनो कार, एक टीवीएस मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल जब्त किया है