Koderma News: ज्वैलरी दुकान में हुए चोरी कांड का हुआ उद्भेदन, दो गिरफ्तार
चोरों के पास से 45 ग्राम सोना व 900 ग्राम चांदी एवं अन्य समान बरामद
By: Kumar Ramesham
On

लगातार चोरी की घटनाओं ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था जिसको लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया और टीम ने अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी कैमरे की मदद से दो अपराधियों को धर दबोचा
कोडरमा: पुलिस ने पिछले दिनों जयनगर, डोमचांच व चंदवारा में ज्वैलरी दुकान में हुए चोरी कांड का उद्भेदन किया हैं. पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं जबकि चोरी के जेवरात खरीदने वाले एक ज्वैलरी दुकानदार को भी पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा हैं. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, एक पिस्टल 6 जिंदा कारतूस व चोरी की गई 45 ग्राम सोना व 900 ग्राम चांदी बरामद किए है.

फिलहाल पुलिस चोरी कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं. मामले की जानकारी देते हुए कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि लगातार चोरी की घटनाओं ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था जिसको लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया और टीम ने अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी कैमरे की मदद से दो अपराधियों को धर दबोचा और जब इन अपराधियों से कड़ाई से पूछताछ की गए तो इन्होंने बताया कि इसके गिरोह में 8 से 10 लोग शामिल हैं जो अलग-अलग इलाको में पहले ज्वैलरी दुकान की रेकी करते हैं और रात में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि ये लोग चोरी के जेवरात को तिलैया के एक ज्वैलरी दुकान में बेचते हैं जिसके बाद पुलिस ने चोरों के निशानदेही पर चोरी के जेवरात खरीदने वाले दुकानदार को धर दबोचा. एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चोरों व चोरी के जेवरात खरीदने वाले दुकानदार का आपराधिक बैकग्राउंड रहा हैं और इसके खिलाप कोडरमा के जयनगर थाना ,धनबाद और राँची के डोरंडा थाना में कई मामले दर्ज हैं.
Edited By: Sujit Sinha