Koderma News: आईएचआईपी एवं वेक्टर बोर्न डिजीज से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
बीडीओ गौतम कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक
महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास चौधरी द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को आईएचआईपी ऑनलाइन प्रतिवेदन से संबंधित तथा विभिन्न प्रकार के रोगों से बचाव से संबंधित विस्तृत जानकारी दी.
कोडरमा: जयनगर प्रखण्ड सभागार में बीडीओ गौतम कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख, सभी मुखिया, उप मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, प्रखंड अध्यक्ष समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के बीच आईएचआईपी एवं वेक्टर बोर्न डिजीज से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया. वहीं महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास चौधरी द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को आईएचआईपी ऑनलाइन प्रतिवेदन से संबंधित तथा विभिन्न प्रकार के रोगों से बचाव से संबंधित विस्तृत जानकारी दी.
इस अवसर पर इन्होंने विशेष अपील किया कि लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें ताकि होने वाले विभिन्न प्रकार की बीमारियों से आम जनों का बचाव किया जा सके. आईएचआईपी पोर्टल में ससमय एंट्री कर तुरंत उचित कार्रवाई की जा सके. मौके पर अविनाश आनंद, शंभू कुमार, थेओदोर सुरीन, शंकर कुमार समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे.