Koderma News: मां के पूजा पंडालों के पट खुलते ही भक्तों की उमड़ी भीड़
ढाक-बाजे के साथ मां दुर्गे का हुआ स्वागत
By: Kumar Ramesham
On

पंडालों के पट खुलते ही कोडरमा के सब्जी मंडी, बोना काली, लोकाई, चाराडीह, चाराडीह, तिलैया बिशुनपुर रोड, अड़ी बंगला, बेलाटाड, मडुआटांड, डोमचांच, मरकच्चो आदि पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. घर-घर में एवं मंदिरों में जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है.
कोडरमा: कोडरमा सहित जिले के विभिन्न इलाकों में विभिन्न पूजा समितियों में स्थापित मां दुर्गे के पट खोले गये. वहीं मां का पट खुलते ही आस्था का सागर देखने को मिल रहा है. श्रद्धालु-पुरोहितों के साथ लोगों ने माता दुर्गा की आराधना शंखनाद के साथ की, ढाक बजाए गए, माता की आरती की गई, श्रद्धालु माता की भक्ति में लीन रहे. कोडरमा के सब्जी मंडी, बोना काली, लोकाई, चाराडीह, चाराडीह, तिलैया बिशुनपुर रोड, अड़ी बंगला, बेलाटाड, मडुआटांड, डोमचांच, मरकच्चो आदि पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

Edited By: Subodh Kumar