Khunti News: जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा किया गया आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण
सरकार की योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता
By: Sujit Sinha
On
.jpeg)
निरीक्षण के दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने केंद्रों में बच्चों को दिए जा रहे पोषण आहार, टीकाकरण, साफ-सफाई और शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लिया.
खूँटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा के निर्देश पर आज जिला के मुरहू प्रखंड अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सुमन सिंह द्वारा किया गया. इस निरीक्षण का उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों में चल रही योजनाओं की प्रगति, सेवाओं की गुणवत्ता और बच्चों को दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा करना था. निरीक्षण के दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने केंद्रों में बच्चों को दिए जा रहे पोषण आहार, टीकाकरण, साफ-सफाई और शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लिया.

Edited By: Sujit Sinha