Jamshedpur News: ब्राउन शुगर लेकर रांची आ रहे दो अपराधी गिरफ्तार
आदित्यपुर के चौका चौक के पास पुलिस ने दोनों को धर दबोचा
By: Arpana Kumari
On

चौका चौक के पास ओवरब्रिज के नीचे चौका पुलिस ने अंतर जिला ब्राउन शुगर तस्कर हिंदपीढ़ी निवासी साकिब खान उर्फ गोलू को उसके साथी पुंदाग निवासी फैजल अमीन के साथ गिरफ्तार किया है.
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव को लेकर नशा गिरोह के खिलाफ प्रशासन अभियान चला कर कार्रवाई कर रही है। इसी जांच के क्रम में चौका चौक के पास ओवरब्रिज के नीचे चौका पुलिस ने अंतर जिला ब्राउन शुगर तस्कर हिंदपीढ़ी(रांची) निवासी साकिब खान उर्फ गोलू को उसके साथी पुंदाग (रांची) निवासी फैजल अमीन के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से चार-चार पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें बाबा साहब भीम राव आंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं राष्ट्र निर्माता थे: बाबूलाल मरांडी
Edited By: Arpana Kumari