Barhi News: बेलादोहर गांव में एक ही रात में 6 घरों में चोरी, जांच में जुटी पुलिस
चोर बाहर से कुंडी लगाकर फरार हो गए
चोरों के द्वारा चोरी करने के बाद घर के किवाड़ को बाहर से कुंडी लगाकर फरार हो गए. अहले सुबह में जब गांव के लोग नींद से जागे तो उन्हें अपने अपने घर में बिखरे पड़े सामानों को देखकर चोरी होने की सूचना बरही थाना पुलिस को दी.
बरही: बरही प्रखंड के बेलादोहर गांव में अज्ञात चोरों द्वारा गांव के 6 घरों में चोरी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि चोरों के द्वारा चोरी करने के बाद घर के किवाड़ को बाहर से कुंडी लगाकर फरार हो गए. अहले सुबह में जब गांव के लोग नींद से जागे तो उन्हें अपने अपने घर में बिखरे पड़े सामानों को देखकर चोरी होने की सूचना बरही थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बरही थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सुमित कुमार साव दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर चोरी हुए सभी घर के सामानों का लिखित जायजा लिया.
घटना की जानकारी मिलते ही जिप उपाध्यक्ष संघ के प्रदेश अध्यक्ष किशुन यादव, मलकोको पंचायत के मुखिया सह बरही मुखिया संघ के अध्यक्ष विजय यादव भी घटना स्थल पर पहुंचे. वहीं मौके पर पहुंचीं पुलिस से घटना की जांच करते हुए चोरों को पकड़ने की बात कही. वहीं रात्रि पुलिस पेट्रोलिंग गस्ती की मांग की ताकि इस तरह की चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में भीषण चोरी की घटना वर्ष 2002 में भी हुई थी, जिसमें चोरों ने गांव के कई घरों को एक साथ निशाना बनाया था.