रांची के अखबार : गिरिडीह में नक्सली कमांडर का सेंदरा, नेपाल ने पास किया विवादित नक्शा, भारत बोला नामंजूर

प्रभात खबर ने आज लीड खबर दी है : कोरोना के नाम पर निजी अस्पतालों ने आइसीयू का चार्ज दो हजार रुपये तक बढाया. अखबार सुरक्षा इंतजाम बढाने की दुहाई दे रहे हैं. पीपीई किट व माॅस्क पर खर्च भी जोड़ रहे हैं. अखबार ने लिखा है कि 10 दिन में देश में केस दो लाख से बढकर तीन लाख पहुंच गया. जहां पहले कम संक्रमण था, वहां ज्यादा फैल रहा है. अखबार ने खबर दी कि सरयू राय से निशिकांत दुबे की बात हुई है, इसके बाद राय का राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार दीपक प्रकाश को समर्थन पक्का हो गया है. यह खबर है कि रातू से अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी की मां गीता देवी से बाइकर चेन छीन कर फरार हो गए.

रांची में बिना माॅस्क पहने लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरिडीह के पीरटांड़ से खबर है कि ग्रामीणों ने पुलिस के सामने ही आरोपी को मार डाला. वहीं, यह खबर भी है कि झारखंड में तय समय से दो दिन पहले ही मानसून आ गया.
हिंदुस्तान ने टाॅप में खबर दी है कि झारखंड पहुंचा मानसून, अगले पांच दिन झमाझम बारिश. रांची से ही खबर है कि गेंदा सिंह गिरोह का शूटर बउआ मारा गाया.
गिरिडीह के बगोदर से सचेत करने वाली एक खबर है कि कोरोना से जंग जीत चुका एक युवक दोबारा संक्रमित हो गया है. वह युवक मुंबई से आया था. अब उसे गिरिडीह में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है और उसके परिवार के लोगों का स्वाॅब सैंपल लिया गया है और सबको होम क्वारंटीन में रहने को कहा गया है.
दुमका में मजदूरों को विदा करने की खबर इस अखबार ने भी लीड में दी है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान के हवाले से हेडिंग है कि कामगारों को वाजिब हक दिलाएंगे.
यह भी पढ़ें: कोरोना लाॅकडाउन ने बिगाड़ दी वकीलों की माली हालत, सरकार से भी नहीं मिलती कोई विशेष सुविधा
अखबार ने खबर दी है कि सूबे में 55 और संक्रमित मिले हैं. वहीं, मास्क न पहनने पर पीटने वाला पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिया गया है.
दैनिक भास्कर की खबर है : पुलिस के सामने भीड़ ने किया नक्सली कमांडर का सेंदरा. यह खबर गिरिडीह के पीरटाड़ इलाके की है. नक्सली कमांडर सुरेश मरांडी जमीन हथियाने के लिए छह ग्रामीणों की हत्या कर चुका था, अंत में वह भीड़ का शिकार हो गया. पुलिस ने हवाई फायरिंग कर सात को बचाया यह भी उल्लेख है.
अखबार ने खबर दी है कि संताल परगना के रास्ते झारखंड में मानसून प्रवेश कर गया है और अगले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में छा जाएगा.
यह खबर है कि होंडा ने वापस बुलायी 65 हजार से ज्यादा कारें.
भास्कर की खबर है कि गेस्ट हाउस की बुकिंग रद्द होने पर तीरंदाज दीपिका कुमारी की शादी अब घर पर ही होगी. अर्जुन मुंडा कन्यादान करेंगे और इस शादी में महेंद्र सिंह धौनी के भी शामिल होने की संभावना है.
यह खबर है कि तमिलनाडु में महाराष्ट्र के बाद सबसे अधिक कोरोना मरीज हैं, लेकिन मौतें 18 राज्यों से कम.
यह खबर है कि देश में अब हर घंटे 16 मौतें, 524 नए मरीज.