International Women's Day: लंगटा बाबा कॉलेज में मनाया गया"अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
अन्य प्राध्यापकगण ने भी अपने-अपने अपने मंतव्य दिए
मौके पर प्रो अनिल कुमार देव, प्रो अजय कुमार, प्रो प्रदीप कुमार पाण्डेय, प्रो बिनोद कुमार राय, प्रो अवधेश कुमार गोस्वामी, प्रो जयप्रकाश मिष्टकार, प्रो शकील अख्तर, प्रो सुनिल कुमार वर्णवाल, प्रो नागेंद्र पासवान, डॉ नन्दगोपाल राय, डॉ एहसान आलम, डॉ शंभू प्रसाद गुप्ता, प्रो दिनेश कुमार पाण्डेय, प्रो सतीश कुमार, प्रो अनिल कुमार शाह, प्रो किशुन राणा, प्रो विनोद कुमार राय, डॉ राजीव कुमार, नंदकिशोर राय, संजय सिंह, झलमल यादव, चंद्र किशोर सिंह, राजलखी देवी एनएसएस स्वंयसेवकों में राहुल, संतोष, आनंद, पवन, सिंधु, नितिन, जूही, साकेत,आकाश, शबनम, अंजली, मनिषा, रोशनी आदि उपस्थित थे।
जमुआ,गिरीडीह: शनिवार को लंगटा बाबा कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत "अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस" प्राचार्य प्रो कमलनयन सिंह के तत्वावधान में प्रो बरुण कुमार सिंह, प्रो रामकृष्ण मंडल की अध्यक्षता में तथा एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो भुवनेश्वर राम के नेतृत्व में मनाया गया। प्रो बरुण कुमार सिंह ने कहा कि महिलाओं को पुरुषों के बराबर अधिकार मिलना चाहिए उनका सम्मान किया जाना चाहिए तभी हमारा समाज और देश आगे बढ़ेगा। प्रो भुवनेश्वर राम ने कहा कि नारी अपने आप में एक शक्ति है जब वह अपनी शक्ति को पहचान लेती है तब दुनिया की हर बंदिश को तोड़कर आगे बढ़ जाती है। प्रो रुपा पराशर ने कहा कि महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार और उनके शोषण को रोकने के लिए सर्वप्रथम घर से शुरुआत होनी चाहिए। अन्य प्राध्यापकगण ने भी अपने- अपने अपने मंतव्य दिए। मौके पर प्रो अनिल कुमार देव, प्रो अजय कुमार, प्रो प्रदीप कुमार पाण्डेय, प्रो बिनोद कुमार राय, प्रो अवधेश कुमार गोस्वामी, प्रो जयप्रकाश मिष्टकार, प्रो शकील अख्तर, प्रो सुनिल कुमार वर्णवाल, प्रो नागेंद्र पासवान, डॉ नन्दगोपाल राय, डॉ एहसान आलम, डॉ शंभू प्रसाद गुप्ता, प्रो दिनेश कुमार पाण्डेय, प्रो सतीश कुमार, प्रो अनिल कुमार शाह, प्रो किशुन राणा, प्रो विनोद कुमार राय, डॉ राजीव कुमार, नंदकिशोर राय, संजय सिंह, झलमल यादव, चंद्र किशोर सिंह, राजलखी देवी एनएसएस स्वंयसेवकों में राहुल, संतोष, आनंद, पवन, सिंधु, नितिन, जूही, साकेत,आकाश, शबनम, अंजली, मनिषा, रोशनी आदि उपस्थित थे।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
