GIRIDIH NEWS: अनियंत्रित होकर ऑटो पलटा तीन घायल किया गया रेफर
मल्हेत के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें तीनों गंभीर रुप से घायल हो गई
.jpg)
तीनों घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांवा लाया गया जहां डॉक्टर काजिम खान ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया।
गांवा (गिरिडीह): बुधवार को गांवा थाना क्षेत्र के गांवा बासोडीह मुख्य मार्ग में बासोडीह के तरफ से आ रहे ऑटो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वही अन्य लोगों को मामूली चोट आई है।घटना के संबंध में बताया जाता है बासोडीह से गांवा की ओर आ रही ऑटो में बिरने में बिरने निवासी बसंती देवी पति नारायण कांदु, ककमारी निवासी बेबी देवी पति मिथलेश प्रसाद और गोवरदाहा निवासी दशमी देवी पति दूमा टुडू समेत कई अन्य सभी गांवा आ रही थीं तभी अचानक मल्हेत के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें तीनों गंभीर रुप से घायल हो गई वहीं अन्य लोग को भी मामूली चोट आई हैं।वही तीनों घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांवा लाया गया जहां डॉक्टर काजिम खान ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया।