ROBBERY: जमुआ में डकैती, अपराधी बेखौफ, जांच में जुटी पुलिस
8 लाख रुपए और जेवरात की डकैती की गई
2.jpg)
जमुआ-द्वारपहरी रोड़ में रेलवे स्टेशन के समीप शुभम किराना दुकान में डकैती की गयी। छह नकाबपोश लूटपाट मचाकर फरार हो गए। दुकान में डकैती की घटना को शुक्रवार की देर रात को अंजाम दिया गया।
जमुआ (गिरिडीह): जिले के जमुआ में नकाबपोश अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है। कथित नकाबपोश अपराधियों के दिल में पुलिस, कानून का भय समाप्त हो गया है। अपराधियों के लिए सैफ जॉन बना जमुआ थाना क्षेत्र, आए दिन नई-नई घटनाएं जमुआ क्षेत्र में घट रही हैं। इससे इस क्षेत्र के वासियों में दहशत का माहौल है।
अपराधी डकैती और लूटपाट मचाकर फरार हो गए

जमुआ में शुभम किराना दुकान में लूट
बताया जाता है कि अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने देर रात शुभम किराना दुकान के मालिक मनोज साव के दुकान में डकैती की घटना को अंजाम दिया है। घटना के संदर्भ में दुकान के मालिक मनोज साव ने बताया कि देर रात जब वे अपनी दुकान को 9:00 बजे बंद कर सब खाना खाकर सो रहे थे, तो अचानक रात 1:30 बजे के करीब दुकान का शटर तोड़कर दुकान और घर में डकैती कर लिया। छह 6 की संख्या में हथियारबंद अज्ञात अपराधी पहुंचे।
परिवार वालों को बंधक बनाकर डकैती की
व्यवसायी ने बताया कि 06 अपराधी दुकान के अंदर घुस गए और उन्हें व उनके परिवार वालों को हथियार के बल पर दुकान के अंदर बंधक बना लिया और अपराधियों के मुंह में गमछा बंधा हुआ था और जान से मारने के नियत से दो आदमी मुझे लोहे का रॉड से माथा में मार दिया, जिससे मेरा माथा फट गया, काफी खून बहने लगा तथा मारपीट करके मेरी पत्नी से अलमारी का चाभी लिया तथा अलमीरा में रखा 08 लाख रुपया के करीब व सोना और चांदी का जेवर, सोने का कान बाली तीन जोड़ा, सोने का गला सेट एक, सोने का कंगन एक जोड़ा, सोने का मांग टीका, सोने का नथिया एक, सोने का अंगूठी तीन तथा एक जोड़ा चांदी का पायल, वह एक चांदी की सीकरी का सब निकालकर ले लिया और चले गए। उन्होंने बताया कि उनके बेटे को बांध दिया गया और उनका माथा में बंदूक लगाकर रखा था, सभी अपराधियों के हाथ में देसी कट्टा और लोहे का रॉड था और वह लोग जान से मारने की धमकी दे रहे थे, उन लोगों ने मेरे घर में लगे सीसीटीवी डीवीआर भी लेकर चले गए।
पीड़ित व्यवसायी बोले…
पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि उनका दो मोबाईल भी अपराधी अपने साथ लेकर चले गए, लेकिन कुछ दूर आगे जाकर दोनों मोबाइल को फेंक दिया गया। पीड़ित व्यवसायी ने आगे बताया कि घटना के समय हथियार से लैश 06 अपराधी दुकान के अंदर, बाकी कुछ अपराधी बाहर भी खड़े थे। सभी अपराधी मुंह पर गमछा बांधे हुए थे। अपराधियों के पास बंदूक और लोहे का रॉड था। दुकान में घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी ने उनके भाई रमेश साव के यहां भी गए, जहां घर बंद था, घर में कोई नहीं था, लेकिन अपराधियों ने उनके घर का दरवाजा तोड़कर घर में लगे जेट पंप कबाड़ के फेंक दिया और अपराधी फरार हो गए।
घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ और पुलिस टीम
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद, जमुआ पुलिस अंचल निरीक्षक रोहित कुमार महतो,जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेन्द्र अग्रवाल, आदि पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की ।उक्त मामले की छानबीन की जा रही है काँड का उद्धभेदन के लिए विशेष दल का गठन जमुआ पुलिस अंचल निरीक्षक रोहित कुमार महतो के नेतृत्व में किया गया है ,जल्द ही कांड का उद्वेदन कर लिया जाएगा। अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है।
अपराधियों की खोजबीन शुरू
घटना की सूचना पर जमुआ थाना पुलिस पहुंची और पूरी घटना की जानकारी ली। पुलिस द्वारा अपराधियों की कद काठी के बारे में जानकारी ली गई। साथ ही अपराधी किस भाषा में बात कर रहे थे, किधर से अपराधी आए, फिर किधर भागे। पूरी जानकारी लेने के बाद जमुआ थाना प्रभारी ने मामले से एसपी और एसडीपीओ को अवगत करवाया।
क्या कहते हैं खोरीमहुआ एसडीपीओ
खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि जमुआ में किराना व्यवसायी के घर डकैती हुई है। अज्ञात अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। अपराधियों की धर पकड़ के लिए टीम का गठन किया गया है। टीम अपना काम कर रही है, शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।