GIRIDIH NEWS: होली खेलने पर वार्डन की पिटाई से कस्तूरबा विद्यालय के 9वीं क्लास की छात्राऐं चोटिल
बीडीओ ने कहा कि अनुशाशन के नाम पर वार्डेन के द्वारा बच्चियों पर ज्यादती की गई है
जानकारी पाकर वों विद्यालय पहुँची जहां उन्होंने मामले को सही पाया। इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी सरिया बीडीओ व बी ई ओ को दी। उनलोगों ने भी मारपीट के मामले को सही पाया और फौरन बच्चियों को इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर गए, जहां एक बच्ची के कंधे में फ्रेक्चर होने की बात बताई गई है।
गिरिडीह: जिले के सरिया प्रखण्ड में संचालित कस्तूरबा विद्यालय के 9 वीं क्लास की छात्राओं के साथ वार्डन के द्वारा मारपीट करने का एक मामला प्रकाश में आया है। बीते रविवार को विद्यालय के प्रभारी वार्डन अंशु ने 12 वीं के छात्राओं के साथ होली खेल रहे 9 वीं की छात्राओं की जमकर पिटाई कर दी है। मामला तब सामने आया जब सरिया प्रखण्ड प्रमुख प्रीति कुमारी को इसकी जानकारी विद्यालय के ही कुछ कर्मचारियों ने उन्हें दी। जानकारी पाकर वों विद्यालय पहुँची जहां उन्होंने मामले को सही पाया। इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी सरिया बीडीओ व बी ई ओ को दी। उनलोगों ने भी मारपीट के मामले को सही पाया और फौरन बच्चियों को इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर गए, जहां एक बच्ची के कंधे में फ्रेक्चर होने की बात बताई गई है।

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
