Garhwa News: चुनाव से पहले ट्रक से शराब की एक बड़ी खेप बरामद, चालक फरार
चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान ट्रक पर पड़ी नज़र
By: Subodh Kumar
On

चेकिंग के क्रम में एक ट्रक को रुकने का इशारा किया गया परंतु पुलिस को देखते ही ट्रक चालक गाड़ी को और तेजी से भगाने लगा. पुलिस एवं उत्पाद विभाग के टीम के द्वारा उक्त ट्रक का पीछा किया गया. इस दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर गोंदा के पास पलट गया.
गढ़वा: गढ़वा में पुलिस ने एक ट्रक से शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है. मौके से चालक फरार हो गया. दरअसल, आज (रविवार) समय करीब 3:00 बजे सुबह पुलिस अधीक्षक,गढ़वा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आगामी विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने हेतु उत्तर प्रदेश की तरफ से अवैध विदेशी शराब की एक बड़ी खेप आने वाली है. प्राप्त सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया.

Edited By: Subodh Kumar