रांची के अखबार : झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पर राजद्रोह का केस दर्ज

रांची : प्रभात खबर ने आज लीड खबर झारखंड भाजपा के अध्यक्ष दीपक प्रकाश पर राजद्रोह का केस दर्ज होने को बनाया है. अखबार ने हेडिंग दिया है: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर राजद्रोह का केस. दुमका उपचुनाव में दीपक प्रकाश ने दो माह में झारखंड में भाजपा सरकार बनाने का दावा किया था. उनके खिलाफ दुमका नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दुमका जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.

अखबार ने एक दूसरी अहम खबर दी है कि झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो लंग्स ट्रांसप्लांट की तैयारी की जा रही है. जगरनाथ महतो एशिया के ऐसे तीसरे कोरोना मरीज होंगे जिनका लंग्स ट्रांसप्लांट किया जाएगा. इस मद मेें 30 लाख रुपये खर्च आएगा. अखबार ने एक खबर दी है कि आइआइटी आइएसएम के 70 प्रतिशत छात्रों को ज्वाइनिंग नहीं मिली.
अखबार ने कवर पेज 2 पर लीड खबर दी है: झारखंड में भी सब्जियों का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने की तैयारी. नीति लागू होने पर हजारों सब्जी उत्पादकों को लाभ मिलेगा. विधानसभा चुनाव के समय ही कई राजनीतिक दलों ने वादा किया था.
अखबार ने एक खबर दी है कि टीएसी गठन का प्रस्ताव तैयार, स्वीकृति के लिए राज्यपाल को भेजा गया प्रस्ताव. एक खबर है कि राज्य में कोरोना की रफ्तार घटी है और लोगों ने त्यौहारों ने संयम दिखाया. झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने कहा है कि हथियारबंद अपराधियों को मारने से नहीं चूकें. किसी भी भारतीय नागरिक को मारने का किसी को अधिकार नहीं है, गुमला में राव ने कहा कि हथियारबंद अपराधी अगर पुलिसवालों को मारने आता है तो उन्हें मार गिरायें.
यह खबर है कि 15 मीटर से कम चैड़ी सड़क पर व्यावसायिक गतिविधियों पर लगेगा प्रतिबंध. प्रधानमंत्री मोदी के गुजरात दौरे से जुड़ी खबर है कि सी प्लेन सेवा शुरू हो गयी और स्टेच्यू आॅफ यूनिटी पहुंचना आसान हो गया है.