Ranchi news: एसबीयू के नर्सिंग विभाग में लैंप लाइटिंग और शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित
विवि के कुलाधिपति बिजय कुमार दलान और डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की

रांची: आज महादेवी बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड क्लीनिकल टेक्नोलॉजी (सरला बिरला यूनिवर्सिटी) रांची में लैंप लाइटिंग और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दीप प्रज्ज्वलित कर और फ्लोरेंस नाइटिंगल को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यार्थियों ने मानव सेवा, दृढ़ता ,कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण की भावना रखने की शपथ ली।

सरला बिरला विश्वविद्यालय के माननीय महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक ने समाज में नर्सों के योगदान की चर्चा की। उन्होंने कहा कि नर्सों को ईश्वर ने ही मानवता की सेवा करने के लिए भेजा है। कुलपति प्रो. सी. जगनाथन ने अपने संबोधन में मानव सेवा को ही ईश्वर की सेवा करार दिया। सेवा की भावना को आत्मसात् कर अपना जीवन समर्पित करने नर्सों का उन्होंने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उपस्थित श्रोताओं को विवि के कुलसचिव प्रो. विजय कुमार सिंह, विभाग की प्राचार्या डॉ. सुभानी बाड़ा एवं नर्सिंग और योग विभाग के प्रशासक आशुतोष द्विवेदी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर प्रफुल्लो बारजो और धन्यवाद भाषण उप प्राचार्या श्रीमती मीनल श्वेता ने दिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इस आयोजन के लिए विवि के कुलाधिपति बिजय कुमार दलान और राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की