कृषि पर सबौर कृषि विश्वविद्यालय में होने वाले राष्ट्रीय सेमिनार में प्रोफेसर देबज्योति होंगे मुख्य वक्ता

दुमका : आगामी 25 और 26 नवंबर को बिहार कृषि विश्वविद्यालय के प्रांगण में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार कृषि उद्यमी और कृषि स्टार्ट अप द्वारा कृषि क्षेत्र की विकास, आय वृद्धि तथा पारिस्थितिकी में प्रोफेसर देबज्योति को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है। आयोजन कृषि अर्थनीति तथा समाज विज्ञान शोध संगठन, नई दिल्ली के सहयोग से सबौर एग्री इनक्यूबेटर कर रहा है। सेमिनार में देश के विभिन्न प्रांत से कृषि वैज्ञानिक, प्राध्यापक, विषय के जानकार, शोध विद्यार्थी आदि भाग लेंगे। कुल मिलाकर 15 विशिष्ठ वक्ता अपनी-अपनी बात रखेंगे। ऑनलाइन माध्यम से भी पूरे देश से लोग जुड़ेंगे ।

डॉ प्रोफेसर देबज्योति मुखर्जी वर्तमान में देश के एक प्रख्यात लाइफ स्किल ट्रेनर तथा उद्यमिता प्रशिक्षक हैं। वे देश भर के लगभग 95 राष्ट्रीय स्तर के संस्थाओं के रिसोर्स पर्सन भी हैं। जिसमें 46 विश्वविद्यालय, इंडियन आर्मी, बिहार पुलिस अकेडमी तथा विभिन्न बैंक भी शामिल है। आज की तिथि में देश-विदेश में इनके लगभग ढाई लाख छात्र हैं जो विभिन्न जगहों पर इनके द्वारा दिये गए ज्ञान को सार्थक करने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं।