Dhanbad News: BCCL कर्मी के घर चोरी, नगदी समेत 5 लाख के जेवर ले उड़े चोर
परिवार समेत अपनी ससुराल गया हुआ था घर का मालिक
सुबह परिवार वापस लौटने पर घर का दरवाजा खोल कर अंदर आए तो घर के अंदर का मंजर देखकर हैरान हो गए. घर के अंदर के सभी कमरे का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा हुआ था. परिवार ने देखा कि अलमारी में रखे सोना-चांदी के डब्बे खाली पड़े हुए थे.
धनबाद: धनबाद के भागाबांध बस्ती निवासी BCCL कर्मी मो साबिर शेख के घर को अपना निशाना बनाया है. चोरों ने घर का ताला तोड़ कर करीब 5 लाख 27 हजार की चोरी की है. इस घटना में चोर साबिर शेख के घर से 5 लाख के जेवर सहित 27 हजार रूपये नगद लेकर फरार हो गये. घर के मालिक सबीर ने बताया कि वह सोमवार सुबह सपरिवार बड़ा अम्बोना स्थित अपनी ससुराल गये हुए थे. जब गुरुवार सुबह परिवार वापस लौटने पर घर का दरवाजा खोल कर अंदर आए तो घर के अंदर का मंजर देखकर हैरान हो गए.
उन्होंने बताया कि घर के अंदर के सभी कमरे का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा हुआ था. परिवार ने देखा कि अलमारी में रखे सोना-चांदी के डब्बे खाली पड़े हुए थे. साथ ही घर से करीब 5 लाख के गहने और 27 हजार रुपये नकद के साथ BCCL से मिले चांदी के मेडल भी गायब थे. चोरी हुए गहनों में सोने की हार, 2 जोड़ी कान की बाली, नथुनी, एक जोड़ी झुमका, चांदी का हार, बाला, दो छल्ला, 4 जोड़ी पायल सहित कुछ जेवर शामिल हैं. घटना की सूचना पाकर भागाबांध ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.