Dhanbad News: BCCL कर्मी के घर चोरी, नगदी समेत 5 लाख के जेवर ले उड़े चोर
परिवार समेत अपनी ससुराल गया हुआ था घर का मालिक
By: Subodh Kumar
On

सुबह परिवार वापस लौटने पर घर का दरवाजा खोल कर अंदर आए तो घर के अंदर का मंजर देखकर हैरान हो गए. घर के अंदर के सभी कमरे का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा हुआ था. परिवार ने देखा कि अलमारी में रखे सोना-चांदी के डब्बे खाली पड़े हुए थे.
धनबाद: धनबाद के भागाबांध बस्ती निवासी BCCL कर्मी मो साबिर शेख के घर को अपना निशाना बनाया है. चोरों ने घर का ताला तोड़ कर करीब 5 लाख 27 हजार की चोरी की है. इस घटना में चोर साबिर शेख के घर से 5 लाख के जेवर सहित 27 हजार रूपये नगद लेकर फरार हो गये. घर के मालिक सबीर ने बताया कि वह सोमवार सुबह सपरिवार बड़ा अम्बोना स्थित अपनी ससुराल गये हुए थे. जब गुरुवार सुबह परिवार वापस लौटने पर घर का दरवाजा खोल कर अंदर आए तो घर के अंदर का मंजर देखकर हैरान हो गए.

Edited By: Subodh Kumar