औषधि निरीक्षक दल ने की छापेमारी, दो मेडिकल दुकान सील
On

- भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा बरामद
सिमरिया(CHATRA): राज्य स्तरीय औषधि निरीक्षक दल ने शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न दवा दुकानों में छापेमारी की। जिसमें दो दवा दुकानों को सील कर दिया। सील किए गए दुकानों में जेनेरिको एजेंसी कुट्टी और खुशी फार्मा सिमरिया चौक शामिल है। निरीक्षक दल ने सिमरिया चौक के द मेडिसिन वर्ल्ड के संचालक के आवास तुंबापतरा से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की है।
बरामद दवाइयों में कोडीन सिरप भी शामिल है। जिसे युवा नशे के लिए उपयोग करते हैं। औषधि निरीक्षक दल में बोकारो के निरीक्षक विकास कुमार, कोडरमा के निरीक्षक स्वपन निखिल, गुमला और लातेहार के निरीक्षक अजीत कुमार, पलामू के निरीक्षक अबरार आलम और चतरा लातेहार के निरीक्षक अमरेश कुमार के अलावा बतौर दंडाधिकारी सीओ छुटेश्वर कुमार दास शामिल थे।
उन्होंने बताया कि सील किए गए दवा दुकान के दुकानदार फरार थे। इसलिए उनके दुकान पर एक सूचना चस्पा किया गया है। जिसमें दुकानदारों को 7 दिन के भीतर अनुज्ञप्ति के साथ चतरा कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है। इधर बरामद दवा के विक्रेता पर प्राथमिकी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उनका कहना था कि सिमरिया में बड़े पैमाने पर दवा दुकानों में अनियमितता बरती जा रही है। जिसके आलोक में राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय नामकुम रांची से जांच पड़ताल का आदेश प्राप्त हुआ था। जिस का अनुपालन किया गया है। निरीक्षक दल के इस अप्रत्याशित करवाई से दवा विक्रेताओं में हड़कंप है। अधिकांश दुकानदार दुकान बंद कर फरार हैं।
Edited By: Samridh Jharkhand