Chaibasa News: सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकानों में मनमानी कीमत वसूलने को लेकर रामहरि गोप ने उपायुक्त से की लिखित शिकायत
लगभग 40 से 50₹ तक धड़ल्ले से वसूली का चल रहा है खेल

पश्चिम सिंहभूम जिले में इन दिनों धड़ल्ले से सरकार द्वारा संचालित सरकारी शराब दुकानों में शराब और बियर के निर्धारित कीमत से अधिक कीमत वसूलने का खेल कई जगहों पर पिछले लंबे समय से चल रहा है. इन दुकानों पर लोगों को ना ही रशीद दी जाती है, ना ही ऑनलाईन पेमेंट की कोई व्यवस्था है.
चाईबासा: एंटी करप्शन ऑफ इंडिया झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रामहरि गोप ने मंगलवार को उपायुक्त पश्चिम सिंहभूम को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि पश्चिम सिंहभूम जिले में इन दिनों धड़ल्ले से सरकार द्वारा संचालित सरकारी शराब दुकानों में शराब और बियर के निर्धारित कीमत से अधिक कीमत वसूलने का खेल जिला मुख्यालय चाईबासा, चक्रधरपुर, सोनुवा, गोइलकेरा, मनोहरपुर, बंदगांव, किरीबुरू, जामदा, नोवामुंडी, जगन्नाथपुर, जैंतगाड़, मझगांव, हाटगम्हरिया, झींकपानी आदि जगहों पर पिछले लंबे समय से चल रहा है. इन दुकानों पर लोगों को ना ही रशीद दी जाती है, ना ही ऑनलाईन पेमेंट की कोई व्यवस्था है.

उन्होंने विशेष आग्रह करते हुए लिखा है कि जाँच कमेटी बना कर पूरे जिले में जाँच पड़ताल कर अंग्रेजी शराब दुकानों की निर्धारित कीमत से अधिक वसूली कराने वाले शराब दूकानों पर शक्ति से कानूनी कार्यवाही की जाए ताकि ऐसी अनुचित कार्य जिले में हमेशा के लिए रोका जा सके. साथ ही शराब दुकानों पर रशीद एवं ऑनलाइन पेमेंट कि व्यवस्था करने की कृपा करें. जिससे आम जनता इन शराब माफियाओं के हाथों लुटवाने से बच सके जिला प्रशासनिक अधिकारी और उत्पाद विभाग संलिप्त पदाधिकारियों को भी जाँच कर कानूनी कार्यवाही की जाए. प्रतिलिपि में उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक और सहायक आयुक्त उत्पाद विभाग को भी इसका जानकारी दी.
