चाईबासा: मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा झारखंड आंदोलनकारियों को दिलाया जाएगा उचित सम्मान, बलिदान और संघर्ष को भी किया याद

संघर्ष व बलिदान के फलस्वरूप अलग राज्य झारखंड का निर्माण हुआ: दीपक बिरुवा

चाईबासा: मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा झारखंड आंदोलनकारियों को दिलाया जाएगा उचित सम्मान, बलिदान और संघर्ष को भी किया याद
(संपादित इमेज)

उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि जिस तरह से झारखंड आंदोलनकारियों को मान सम्मान मिलना चाहिए वह नहीं मिल पाया, उन्हें उचित सम्मान मिले इसके लिए हम प्रयासरत हैं।

चाईबासा: जमशेदपुर करनडीह के दिशोम जाहेर सभागार में रविवार को झारखंड आंदोलनकारियों का एक दिवसीय विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंत्री श्री दीपक बिरुवा उपस्थित हुए।

कार्यक्रम में मंत्री जी को बुके स्वागत किया गया। वहीं आंदोलनकारियों ने अपना विचार व्यक्त करते हुए सभी आंदोलनकारियों को समान रूप से उचित सम्मान दिलाने की बात कही। चुकी आज भी झारखंड आंदोलनकारी अपनी हक और अधिकार एवं सम्मान को लेकर तरस रहे हैं। वहीं आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग द्वारा छूटे आंदोलनकारियों को चिन्हित कर सम्मान दिलाने की बात कही गई।

वहीं सभी आंदोलनकारियो को पुन: एकजुट होने का आह्वान किया गया। मंत्री जी ने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास, त्याग, संघर्ष व बलिदान के फलस्वरूप अलग राज्य झारखंड का निर्माण हुआ। इस आंदोलन ने हमारी सांस्कृतिक विरासत को भी मजबूत किया है। कहा कि इस आंदोलन में हजारों हजार साथियों ने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े थे, भले ही सभी चिह्नित नहीं हुए हों, पर सभी के बल से प्रयास से यह सफल हुआ। मंत्री जी ने कहा कि यह गौरवान्वित क्षण है, जिसमें आप सबों की भूमिका अहम रही, सबने कई तरह की यातनाएं झेली, जेल गए, अंततः हमें झारखंड मिला।

उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि जिस तरह से झारखंड आंदोलनकारियों को मान सम्मान मिलना चाहिए वह नहीं मिल पाया, उन्हें उचित सम्मान मिले इसके लिए हम प्रयासरत हैं। आंदोलनकारियों के मुकदमा वापसी समेत अन्य मान सम्मान को लेकर माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों के बलिदान और संघर्ष को याद करते हुए उन्हें उचित सम्मान दिलाया जाएगा। मौके पर पूर्व विधायक सह झारखंड आंदोलनकारी मंगल सिंह बोबोंगा, आसमान सुंडी, सीआर मांझी,  बुधराम सोय, दिलबहादुर प्रधान, शेख बदरुद्दीन, स्वपन कुमार सिंहदेव, रोजलिन तिर्की  समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें पर्यावरण रसायन विज्ञान की प्रायोगिक पुस्तक शोधकर्ताओं के लिए अमूल्य संसाधन: कुलपति डॉ तपन कुमार

Edited By: Sujit Sinha

Latest News

Ranchi news: सीएम हेमंत सोरेन ने रिम्स का मास्टर री-डेवलपमेंट प्लान शीघ्र बनाने का दिया निर्देश Ranchi news: सीएम हेमंत सोरेन ने रिम्स का मास्टर री-डेवलपमेंट प्लान शीघ्र बनाने का दिया निर्देश
Ranchi news: जिले के शहरी एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए डीसी
Ranchi news: कट ऑफ डेट में लंबित आवेदनों का वेरिफिकेशन पूरा करने का डीसी ने दिया निर्देश
कला संस्कृति और साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही समृद्ध झारखंड एवं एसईटी फाउंडेशन: डॉ महुआ माजी
Ranchi news: संविधान गौरव अभियान के तहत भाजपा करेगी सभी जिलों में गोष्ठी
Ranchi news: जिलों में स्वरोजगार को बढ़ावा देने को लेकर मंत्री चमरा लिंडा ने की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश
Bokaro news: खंडहर में मिला युवती का शव, गला घोंटकर की गई हत्या
Ranchi news: NUSRL के छात्रों ने जीता अंतर्राष्ट्रीय आर्बिट्रल अवार्ड, 72 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया था हिस्सा 
Koderma news: गरीब बेसहारा व जरूरतमंद लोगो के बीच किया गया कंबल व गर्म कपड़े का वितरण
Koderma news: ग्रिजली विद्यालय में किया गया कैरियर काँऊसलिंग का आयोजन
Opinion: क्या आप भी जाएंगे कुंभ में स्नान के लिए ?
Ranchi news: सीआईटीई के प्रशिक्षणार्थी शैक्षणिक भ्रमण पर बेंगलुरु रवाना