Ranchi news: जिले के शहरी एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए डीसी
संबंधित पदाधिकारियों को शिकायत के निष्पादन हेतु दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
रांची: उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री आज समाहरणालय ब्लॉक-ए-स्थित कार्यालय कक्ष में जिला के शहरी एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों की समस्याओं से अवगत हुए। देर शाम तक लोगों की समस्याओं को सुनते हुए जल्द निष्पादन के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिला परिसद एवं जिला परिषद सदस्यों ने जन समस्या को रखा
उपायुक्त से मुलाकातियों में जिला परिसद एवं जिला परिषद सदस्यों ने अपने-अपने प्रखंड की कई समस्या उनके समक्ष रखा जिसमें आंगनबाड़ी भवन, स्वास्थ उपकेंद्र तक पहुंच पथ एवं अन्य जन समस्या को रखा। जिसपर उपायुक्त द्वारा उन्हें आश्वासन देते हुए इस पर कार्य करने का भरोसा दिया।
उपायुक्त ने विशेष रूप से कहा की जन समस्या का निराकरण कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
