Koderma news: ग्रिजली विद्यालय में किया गया कैरियर काँऊसलिंग का आयोजन
By: Kumar Ramesham
On

कोडरमा: तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय के सभागार मे एक कैरियर काँऊसलिंग का आयोजन किया गया। मौके पर ’’इंजीनियरिंग मे कैरियर’’ विषय पर बोलते हुए रिसोर्स पर्सन आमोल लोहानी एसोसियट ड्राइरेक्टर मोडर्ना, बोस्टन, यू0एस0ए0 ने वर्ग एकादश के छात्रों को सम्बोधित करते हुए आइ.आइ.टी. जे.ई.ई. की प्रवेश परीक्षा मे सफलता के लिए छात्रो को कई टिप्स दिए।

विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता एवं प्राचार्या अंजना कुमारी ने बताया कि ऐसे आयोजन से छात्रों को लक्ष्य की प्राप्ती में प्रचुर लाभ मिलेगा। कार्यक्रम की सफलता में स्टूडेंट सर्विस सेल के प्रभारी सुधांशु कुमार, आलोक कुमार की भूमिका सराहनीय रही
Edited By: Sujit Sinha