भाजपा फर्जी फॉर्म भरा कर महिलाओं से कर रही झुठा वादा: निरल पूर्ति
पुल निर्माण कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास
.jpg)
सेताहरे नाला पर पुल का निर्माण होने से स्थानीय लोगों को काफी फायदा होगा. खास कर बरसात के दिनों में लोगों को परेशानी बहुत होती थी, उससे छूटकारा मिल जायेगा.
चाईबासा: मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अंतर्गत पश्चिमी सिंहभूम जिला के मझगांव विधानसभा क्षेत्र के मझगांव प्रखंड में अधिकारी पंचायत केझ ग्राम सेताहरे एवं दीपासाई के बीच सेताहरे नाला पर पुल का निर्माण कार्य का शिलान्यास, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के अंतर्गत मझगांव प्रखंड के सिलफोली से तड़पाई तक सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास, पथ निर्माण विभाग की ओर से कुमारडुंगी प्रखंड के धनसारी–अंधारी–परमसदा उड़ीसा बॉर्डर तक आईआरक्यूपी कार्य, कूदाहातु से उसमवीर, माडंदा से बामेदीरी दूरी पुत्कारसाई और कुमिरता भोंडा भाया रामाईसाईं चोकड़ी तक भूमि पूजन समेत आठ योजनाओं का शिलान्यास मझगांव विधानसभा के विधायक निरल पूर्ति के द्वारा किया गया.

उन्होंने कहा, इसके लिए भाजपा ने शाम, दाम, दण्ड, भेद सभी तरह की राजनीतिक हथकंडे अपना लिये. लेकिन राज्य की जनता का विश्वास दिशुम गुरु के बेटा हेमंत सोरेन पर टीका रहा. जिस प्रकार झारखंड के आंदोलनकारियों ने अलग राज्य का सपना देखा था, उसे पूरा किया जा रहा है. इसको देखते हुए भाजपा बौखला गई है. इसलिए विधानसभा चुनाव को देखते हुए हेमंत सोरेन के मंईयां योजना के विरोध में गोगो दीदी योजना का फर्जी फार्म भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा महिलाओं से भराया जा रहा है. विधायक ने कहा कि अभी तो सत्ता में आये भी नहीं हो और फर्जी योजना की घोषणा करने में भाजपा लगी हुई है. मंईयां योजना के महिला लाभुकों से पूछो की उनके लिए कितना सहारा प्रत्येक महिना 1000 रुपया बन रहा है. हेमंत ने जो वादा किया था उसे पूरा किया. लेकिन जुमलाबाज पार्टी और उसके नेता सिर्फ झुठा वादा करने में लगी हुई है. जहां सत्ता नहीं आया वहां वादा कर रहे हो, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा में भाजपा की सरकार वहां महिलाओं को महिना 2100 रुपया क्यों नहीं दे रहे हैं.