एनओसी नहीं मिलने के कारण अधूरा पड़ा है बरकेला-मोगरा सड़क : दीपक बिरुवा

पंचायत स्तरीय सम्मेलन व प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए दीपक बिरुवा

एनओसी नहीं मिलने के कारण अधूरा पड़ा है बरकेला-मोगरा सड़क : दीपक बिरुवा
ग्रामीणों को संबोधित करते मंत्री दीपक बिरुवा.

दीपक बिरुवा ने कहा झामुमो माटी की पार्टी है इस तरह के जनहित कार्यों में हमेशा तत्पर रहती है. झारखंड के हेमंत सोरेन की सरकार गांव-गांव, गली-मोहल्ले में सड़क, पुल, पुलिया, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान देकर कार्य कर रही है.

चाईबासा: चाईबासा विधानसभा अंतर्गत बरकेला भाया हेस्साबांध, जोजोहातु सिंगीजारी अंजेदबेड़ा होते हुए मोगरा जाने वाले मुख्य सड़क बनकर लगभग तैयार हो चुका है, लेकिन केंद्र के भाजपा सरकार की गलती के कारण कुछ जगहों पर सड़क निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया है. केंद्र पर बैठी भाजपा सरकार के पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से एनओसी नहीं मिलने के कारण सड़क नहीं बन पाया और उसे अधूरा छोड़ दिया गया है. जिसके कारण यहां के लोगों को आने जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. यही हाल चाईबासा-हाटगम्हारिया एनएच-75 मुख्य सड़क का भी है. अब भाजपा के ही कुछ नेताओं के द्वारा इस तरह ग्रामीणों को बरगला कर विरोध कराया जा रहा है. 

यह बातें सोमवार को टोंटो के सेरेंगसिया, बड़ा झींकपानी व कोंदवा पंचायत में आयोजित झामुमो पंचायत स्तरीय सम्मेलन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा. उन्होंने कहा कि झामुमो माटी की पार्टी है इस तरह के जनहित कार्यों में हमेशा तत्पर रहती है. झारखंड के हेमंत सोरेन की सरकार गांव-गांव, गली-मोहल्ले में सड़क, पुल, पुलिया, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान देकर कार्य कर रही है. ताकि यहां के जनता को किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं हो. लेकिन यहां विपक्ष पर बैठी भाजपा के नेताओं ने गलत प्रचार प्रसार कर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. भाजपा के ठगबाजों से होशियार रहने की जरूरत है. 

उन्होंने भाजपा के नेताओं के झूठा प्रचार का जवाब जोरदार तरीके से देने की बात कही. कार्यक्रम में हेमंत सोरेन की सरकार द्वारा चलाए जा रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार तथा सांगठनिक रूप से युद्ध स्तर पर कार्यक्रमों को आयोजित कर योजनाओं का लाभ राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने पर जोर दिया गया. वहीं मंत्री ने हेमंत सोरेन की सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाते हुए सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलाने की बात कही. 

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना लाकर महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है. मौके पर जिप सदस्य राज नारायण तुबिद, मंगल तुबिद, ओम प्रकाश लागुरी, आशीष लागुरी, पूर्ण चंद्र बलमुचू, फुलेंद्र महतो, सूबेदार बिरुवा, कुशनू सिंकू, मुन्ना सुंडी, राजीव हेस्सा, तुराम बिरुली, मनजीत हासदा समेत अन्य उपस्थित थे.

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Horoscope: आज का राशिफल Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ
Hazaribag News: हजारीबाग झील परिसर स्थित छठ घाट में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने साफ- सफाई में निभाई अपनी सहभागिता
Hazaribag News: रामनवमी के मद्देनजर उपायुक्त ने की विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
Hazaribag News: आर्ष कन्या गुरुकुल ,आर्य समाज में होगा आज यज्ञोपवीत संस्कार
Hazaribag News: संसद के बजट सत्र में दूसरी बार विस्थापितों के हित में बोले सांसद मनीष जायसवाल
Hazaribag News: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन आदर्श और संदेश मानवता के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेंगे : निसार खान
Hazaribag News: विभावि के परीक्षा विभाग नियंत्रक डॉ सुनील दुबे ने सौंपा इस्तीफा, पंकज कुमार मांझी होंगे नए परीक्षा नियंत्रक
Hazaribag News: आईसेक्ट विश्वविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने लगाई प्रदर्शनी
Hazaribag News: महुदी का जुलूस निकाल कर हिंदू, मुस्लिम भाईचारगी से सफल बनाएं : कुंज बिहारी साव
Hazaribag News: लोकसभा में गूंजा बड़कागांव के विस्थापन का मुद्दा