बड़ी खबर: बोकारो के सुंदरम स्टील में आयकर की टीम कर रही है जांच
आयकर के अधिकारी अंदर में कर रहे हैं कार्य की जांच

बोकारो: औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार परिसर में स्थित सुंदरम स्टील प्राइवेट लिमिटेड में आयकर विभाग की टीम ने अपना सर्वे शुरू कर दी है। आयकर विभाग को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं, ऐसी जानकारी मिल रही है। यह कारखाना बियाडा के फेज तीन में स्थित है। सुंदरम स्टील प्राइवेट लिमिटेड के साथ में या कंपनी पावर प्लांट भी लगा रही है। जानकारी मिली है कि कर वंचना को लेकर आयकर विभाग की टीम यहां पहुंची है और लगातार दस्तावेजों को खंगाल रही है।

अभी यह पता नहीं चल पाया है कि जांच करने आई टीम को क्या- क्या हासिल हुआ है। अटकलों के आधार पर ही जानकारी मिल रही है कि जांच करने आई टीम को बड़ी सफलता मिली है। इस प्लांट के जनरल मैनेजर का फोन भी स्विच ऑफ है या आउट ऑफ रेंज बता रहा है।
वैसे माना जा रहा है कि सुंदरम स्टील प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ यह एक बड़ी कार्रवाई है और इसमें विभाग को बड़ी सफलता मिलने वाली है। कई दस्तावेजों के टीम के हाथ लगने की जानकारी मिल रही है। मामला में क्या कुछ है वह अभी पता नहीं चल पाया है। यहां आई टीम कई घंटे से अपने काम में लगी हुई है।