धनबाद: जिला पुलिस बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को गिरफ्तार करने की अभियान को तेज कर दी है। इसी क्रम में विधायक के दिल्ली में छिपे होने की खबर मिलने के बाद धनबाद पुलिस दिल्ली में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। मगर, अबतक विधायक का कोई पता नहीं चल पाया।
इधर, ढुल्लू के कई करीबी भी किसी न किसी कांडों में लिप्त हैं। उनके करीबियों में ढुल्लू के नजदीकी कपिल यादव पर गोली चलाकर दहशत फैलाने का आरोप था। उसने सोमवार को पांच अन्य करीबियों के साथ कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। सरेंडर करने वालों में मधुबन के बजरंगी पासवान, फुलारीटांड़ के चन्दन सिंह, राजू कुमार चौहान उर्फ़ राजू बेलदार, पिपरटांड़ का राहुल महतो और सुबेश महतो शामिल है। सरेंडर करने के बाद सभी आरोपियों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इसके अलावे मंगलवार को भी ढुल्लू के अन्य करीबियों के कोर्ट में सरेंडर की संभावना बनी हुई है।