इन आंकड़ों को जानने के बाद आप कोरोना का हल्के में नहीं लेंगे, लाॅकडाउन नियमों का करेंगे पालन

नयी दिल्ली : कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जारी लाॅकडाउन में भले केंद्र व राज्य की सरकारें चरणबद्ध रूप से राहत दे रही हों, लेकिन इसके नए आ रहे आंकड़े हमें व आपको सावधान करने वाले हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 7466 मामले सामने आए हैं और 175 मौतें हुई हैं. देश में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 1, 65, 799 हो गयी है. इसमें 89, 987 सक्रिय मामले हैं और 71,105 ठीक व डिस्चार्ज हुए मामले हैं. कोरोना संक्रमण से 4706 मौतें हुई हैं.

Corona Virus Case in Delhi दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के कुल 17,386 मामले हैं, जिसमें से कुल 1106 मामले सामने आए हैं. दिल्ली में 7846 लोग कोरोना वायरस के ठीक हो गए हैं, कल 351 लोग ठीक हुए हैं. दिल्ली में अबतक कोरोना वायरस से कुल 398 मौतें हुई हैं.
महाराष्ट्र में 56, 948 कोरोना केस हैं, इसके बाद तमिलनाडु में 18545 कोरोना केस हैं. 15257 केस के साथ दिल्ली दूसरे नंबर पर है और 15195 संख्या के साथ गुजरात तीसरे नंबर पर है, जबकि 7703 संख्या के साथ राजस्थान चैथे स्थान पर और 7261 संख्या के साथ महाराष्ट्र पांचवें स्थान पर है. वहीं, 6991 संख्या के साथ उत्तरप्रदेश छठे नंबर पर है.
कुछ अन्य राज्यों के आज आए आंकड़े जानिए :
कर्नाटक में कल शाम पांच बजे से आज दोपहर 12 बजे तक 178 कोरोना केस मिले हैं. राज्य में कोरोना के मामलों की संख्या 2711 हो गयी, जिसमें 1793 एक्टिव केस हैं.
मणिपुर में कुल इम्फाल पश्चिम में आज कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं, मणिपुर में मामलों की कुल संख्या 58 हो गयी है.