पटना पाइरेट्स ने सोशल मीडिया Koo App पर दिखाया अपना दमखम

Koo App पर तेज़ी से प्रसिद्धि बंटोर रहा है इंडिया काअपना खेल यानी कबड्डी

पटना पाइरेट्स की टीम ने अपने आधिकारिक हैंडल @patnapirates से एक वीडियो शेयर करते हुए Koo किया, “तूफ़ान से पहले की शांति! #PatnaPirates #PiratesMeriJaan #PirateHamla #PiratePanti #Season8 #VivoProKabaddiIsBack #Kabaddi #AbKooPeKabaddi #PKL8”
महज़ 12 सेकेंड के इस वीडियो के ज़रिये पटना पाइरेट्स टीम ने अपने सभी खिलाड़ियों को अलग-अलग एक्शन पोल देते हुए मैदान में एक साथ खड़े दिखाया है और इसकी सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि हर खिलाड़ी इस दौरान उस पोल में बिल्कुल बुत की तरह खड़ा हुआ है। कबड्डी खिलाड़ियों के बतौर बुत वाले इस वीडियो में हर खिलाड़ी के चेहरे पर नज़र आने वाली खामोशी को पटना पाइरेट्स ने तूफ़ान से पहले की शांति बताया है।
इससे पहले जारी किए गए एक वीडियो के ज़रिये पटना पाइरेट्स की टीम ने सभी खिलाड़ियों को बस से होटल जाते और केक काटते हुए दिखाया था, जिसे बाक़ी टीमों पर रणनीतिक दबाव डालने के लिए पोस्ट किया जाने वाला कहा जा सकता है।