बिहार : जहरीली-अवैध शराब का सिंडिकेट, CSP से भेजते हैं पैसा, दो जिलों में 28 की मौत, 30 गिरफ्तार

पटना : बिहार में नीतीश कुमार सरकार ने शराब के कारोबार पर प्रतिबंध लगा दिया, लेकिन शराब माफियाओं ने इसका एक अवैध तंत्र तैयार कर लिया है। इसके संचालन के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं। अन्य राज्यों के शराब तस्करों से शराब मंगाने के लिए राज्य के ग्रामीण इलाकों में विभिन्न बैंकों के सीएसपी यानी कस्टमर सर्विस प्वाइंट से पैसे भेजे जाते हैं।

बिहार के एडीजी मुख्यालय जीतेंद्र सिंह गंगवार ने कहा है कि इस तरह के सभी मामलों की जांच चल रही है। इस नेक्सस में शामिल माफिया व तस्कर पर जल्द कार्रवाई होगी।
वहीं, बिहार मे ंजहरीली शराब पीने से अबतक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। पश्चिमी चंपारण जिले में जहरीली शराब से 15 लोगों की और गोपालगंज में 13 लोगों की मौत हो गयी है। इस मामले में 30 लोगों को अबतक गिरफ्तार किया जा चुका है।
बेतियो के एसपी ने इससे पहले शुक्रवार को 13 लोगों की मौत होने और नौ लोगों का इलाज चलने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि नौतन के एसएचओ और वहां के स्थानीय वफादार को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले में तीन लोगों को अरेस्ट किया गया है और कुछ लोग फरार हैं। उनके खिलाफ छोपमारी की जा रही है।
13 लोगों की मौत हुई है और अभी 9 लोगों का इलाज चल रहा है। नौतन के SHO और वहां के स्थानीय वफादार को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले में 3 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है और कुछ लोग फरार है उनके विरुद्ध छापेमारी की जा रही है: कथित तौर पर ज़हरीली शराब पीने से हुई मौतों पर बेतिया के SP pic.twitter.com/i0Lns7S0ec
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2021
वहीं, गोपालगंज के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा, अभी तक जो तथ्य समाने आए हैं उससे पता चलता है कि स्प्रिट से शराब बनाने का प्रयास किया गया। एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद हम पुख्ता बता सकते हैं, लोगों के बयान के आधार पर मौतें ज़हरीली शराब से हुई हैं, इसकी आधिकारिक तौर पर अभी पुष्टि नहीं की जा सकती है। पूरे ज़िले के लगभग 50 जगहों पर छापा मारा गया है जिसमें हमें कई कामयाबी मिली है।
अभी तक जो तथ्य समाने आए हैं उससे पता चलता है कि स्प्रिट से शराब बनाने का प्रयास किया गया। FSL रिपोर्ट आने के बाद हम पुख्ता बता सकते हैं, लोगों के बयान के आधार पर मौतें ज़हरीली शराब से हुई हैं, इसकी आधिकारिक तौर पर अभी पुष्टि नहीं की जा सकती है: गोपालगंज के ज़िलाधिकारी pic.twitter.com/cbDNbYdN9D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2021
कुल 11 लोगों की मौतें हुई हैं और मामले में कुल 3 लोग गिरफ़्तार हुए हैं। पूरे ज़िले के लगभग 50 जगहों पर छापा मारा गया है जिसमें हमें कई कामयाबी मिली है: ज़हरीली शराब पीने से हुई मौतों पर गोपालगंज के ज़िलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2021
वहीं, गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार ने कहा, पिछले 24 घंटों से ज़िले में शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है, 50 से ज़्यादा जगहों पर छापा मारा गया है जिसमें 19 लोगों को गिरफ़्तार किया गया और 270 लीटर देशी शराब बरामद हुआ तथा 6 वाहनों को जब़्त किया गया हैै।
मामले की जांच में अगर किसी भी पुलिस की लापरवाही सामने आएगी तो हम उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई करेंगे। अभी तक 3 लोग की गिरफ़्तारी हुई है और इसमें जितने लोग शामिल है उन्हें हम जल्द ही गिरफ़्तार कर लेंगे: ज़हरीली शराब पीने से हुई मौतों पर गोपालगंज के SP आनंद कुमार pic.twitter.com/vNMRhWAul3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2021
मामले की जांच में अगर किसी भी पुलिस की लापरवाही सामने आएगी तो हम उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई करेंगे। अभी तक 3 लोग की गिरफ़्तारी हुई है और इसमें जितने लोग शामिल है उन्हें हम जल्द ही गिरफ़्तार कर लेंगे।