बिहार में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही 128 इंस्पेक्टर-दारोगा का हुआ तबादला

पटना : बिहार में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही पुलिस प्रशासन में कई तबादते किये गये हैं। बिहार पुलिस मुख्यालय ने मंगलवार को 128 इंस्पेक्टर और दारोगा का तबादला किया गया है। भोजपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, रोहतास और औरंगाबाद जिलों में बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है।

सारण जिले में एसआई और एएसआई स्तर के 84 पुलिस पदाधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। मुजफ्फरपुर जिले में 11 थानेदार और दारोगा का स्थानांतरण किया गया है। वहीं, 33 इंस्पेक्टर और सब.इंस्पेक्टर का तबादला कार्य हित में पुलिस मुख्यालय की ओर से किया गया है। आदेश के मुताबिक विशेष शाखा, सीआईडी और सीटीएस सिमुलतल्ला में तैनात 11 इंस्पेक्टर जिला बल में भेजे गए हैं।
इसके अलावा गया, नवादा, मुजफ्फरपुर, भोजपुर, औरंगाबाद, सारण, बांका और पटना में तैनात 13 इंस्पेक्टरों का तबादला विशेष शाखा और सीआईडी में किया गया है। इंस्पेक्टर के अलावा नौ सब.इंस्पेक्टर का भी तबादला किया गया है। पुलिस मुख्यालय ने विशेष शाखा में तैनात इन सब.इस्पेक्टर का तबादला सारण, भोजपुर, रोहतास और औरंगाबाद जिलों में किया है।