बिहार में निकली बंपर बहाली, हेड टीचर के 40506 पदों पर निकली रिक्तियां, जल्दी करें आवेदन

पटना: बिहार में नई सरकार (New Government in Bihar) के बनने के बाद विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने की प्रक्रिया भी तेज हो गई है। एक बार फिर से बिहार लोक सेवा आयोग ने प्राइमरी हेड टीचर (primary head teacher) के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जारी अधिसूचना के मुताबिक, आवेदन की प्रक्रिया कल यानी 9 सितंबर से शुरू होगी और आवेदन की आखिरी तारीख 23 सितंबर 2022 निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

बताते चलें कि अभ्यर्थियों का चयन (selection of candidates) लिखित परीक्षा के तहत होगा। एडमिट कार्ड तथा परीक्षा तारीख आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स को 750 रुपए जबकि एससी/एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स को 200 रुपए देने होंगे। अभ्यार्थियों के पास 24 सितंबर से 30 सितंबर तक आवेदन में सुधार का मौका रहेगा।