धमकी का माकूल जवाब देगें: भाजपा
On

रांची: भाजपा के प्रदेश मंत्री सह विधायक नवीन जायसवाल ने झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य द्वारा मुख्यमंत्री के लिए धमकी भरे शब्दों के इस्तेमाल पर पलटवार करते हु चेतावनी दी, कि भाजप अब 35 साल पुरानी पार्टी नहीं है, बल्कि झामुमों यदि पुराने तेवर में बात करेगा तो भाजपा भी नये कलेवर व तेवर में है।
जयसवाल ने कहा कि झामुमों की धमकियों से भाजपा कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं। कहा कि जो धमकी देगा या उपद्रव की बात करेगा उसे उसकी ही भाषा में जवाब देने के लिए पार्टी तत्पर है। कहा कि झामुमो के पुराने तेवर को राज्य की जनता ने देखा है जब आंदोलन के नाम पर रांची की सड़कों पर गुंडागर्दी, लूटपाट व होटलों में घुसकर तांडव मचाया जाता था। उन्होंने झामुमो की पुरानी छवि और तेवर लोगों को याद कराया। लोगों के साथ मारपीट करना ही उनका तेवर है। ऐसी पार्टी से जनता को सावधान रहने की जरूरत है। झामुमो या ठगबंधन दलों को जनता ऐसा सबक सिखाएगी कि उनके द्धारा पुराने तेवर की बात करना इतिहास बन जाएगा।
Edited By: Samridh Jharkhand