पश्चिम बंगाल : बीजेपी के एक और विधायक सौमेन राय ने थामा ममता बनर्जी के तृणमूल का दामन, थम नहीं रह यह सिलसिला

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते विधायकों के अपनी पार्टी को छोड़ कर सत्ताधारी भाजपा में जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। शनिवार को एक और भाजपा विधायक सौमेन राय तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए।
West Bengal: BJP MLA from Kaliaganj, Soumen Roy joins TMC in presence of state minister and party leader Partha Chatterjee in Kolkata pic.twitter.com/bRKnZjQOwN— ANI (@ANI) September 4, 2021
सौमेन राय उत्तर दिनाजपुर जिले में पड़ने वाली कालियागंज विधानसभा सीट से विधायक है। उन्होंने शनिवार को तृणमूल कांग्रेस के नेता व राज्य सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली।
भाजपा छोड़ तृणमूल में शामिल होने के बाद सौमेन राय ने कहा कि वे बीजेपी के टिकट पर कालियागंज सीट से बीजेपी के टिकट पर कुछ परिस्थितिवश चुनाव लड़े थे, लेकिन मेरी आत्मा व दिल टीएमसी में ही है।मैं एक बार फिर अपनी पार्टी को ज्वाइन कर रहा हूं। उन्होंने टीमएसी छोड़ने के लिए पार्टी से क्षमा मांगी।
I had to contest from Kaliaganj on the BJP ticket due to some circumstances. But my soul and heart belong to TMC. I joined the party again to support CM Mamata Banerjee’s efforts. I am apologetic to party for the time I was not here: BJP MLA Soumen Roy after joining TMC pic.twitter.com/5l3C2ALzYQ
— ANI (@ANI) September 4, 2021