सिमडेगा, खूंटी की जनसभा में बोले राहुल गांधी, मोदी नहीं, आप हैं मालिक

सिमडेगा, खूंटी की जनसभा में बोले राहुल गांधी, मोदी नहीं, आप हैं मालिक

स्टेट ब्यूरो: कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने झारखंड के सिमडेगा व खूंटी में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जोरदार हमला करते हुये आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में 15 पूंजीपतियों की जेब में 5 लाखए 55 हजार करोड़ रुपये डाले हैं लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने पर हरगीज ऐसा नही होगा। उल्टे इन चोरों की जेब से सरकार का दिया गया पैसा छीनकर 5 करोड़ गरीब परिवारों के 25 करोड़ लोगों के खाते में सीधे 3 लाख 60 हजार करोड़ रुपये भेजे जाएंगे। उन्होंने ऐलान किया कि केंद्र में यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो चोरों की जेब से छीनकर हर साल 5 करोड़ गरीब परिवारों को 72 हजार रुपये दिए जाएंगे।
राहुल ने पीएम पर पूंजीपतियों के हित में कार्य करने का आरोप भी लगाया, कहा कि मालिक जनता है मोदी नहीं। वे गुरुवार को खूंटी से कांग्रेस उम्मीदवार कालीचरण मुंडा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर विभिन्न वर्गों में आपसी वैमनस्य पैदा करने और उन्हें लड़ाने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि केंद्र में कांग्रेस व उसके गठबंधन की सरकार सभी को साथ लेकर चलेगी। सिमडेगा में राहुल ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी की तरह मन की बात करने नहीं आया हूंए लोगों की बातें सुनने आया हूं। मैं जनता की उम्‍मीदों को पूरा कर दिखाने का काम करूंगा। तंज कसकर कहा कि मोदी ने सिर्फ 15-20 लोगों का भला करने का काम किया है लेकिन मैं पूरे देश का भला करूंगा। उन्होंने अपनी न्‍याय योजना के कसीदे पढ़ते हुये देश में हर साल 5 करोड़ गरीब परिवारों को उनके बैंक अकाउंट में 72 हजार रुपये देने की बात को दोहराया। कहा कि कांग्रेस आदिवासियों के जमीनों की रक्षा करेगी। इस मौके पर राहुल गांधी के मंच पर राजद प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा और छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल मौजूद रहे।
जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन के नेता पूर्व सीएम और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्‍यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि खुद को डबल इंजन की सरकार कहने वाली भाजपा सरकार लूट की सरकार है। राज्‍य में शौचालय तो बने लेकिन उपयोग के लायक नहीं हैं। झाविमो सुप्रीमो पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चाहे केंद्र की सरकार हो या राज्‍य की उन्‍होंने जो वादा किया उसे पूरा न‍हीं किया। लेकिन जो नहीं कहा वह जरूर किया। पहले गरीबों के नाम पर जमीन बंदोबस्‍त होती थी आज कॉरपोरेट घराने के नाम पर हो रही है। सिमडेगा में बच्‍चे की भूख से मौत हो गई लेकिन सरकार इसे बीमारी से मौत बताती रही। बता दें कि भाजपा की ओर से पीएम मोदी अमित शाह और दूसरे स्‍टार प्रचारकों के ताबड़तोड़ चुनावी अभियान के बाद कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को लोकसभा चुनावों में पहली बार झारखंड पहुंचे ।
सुरक्षा थी चाक-चौबंद
कांग्रेस अध्यक्ष की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतेजाम किये गए थे। इस बाबत 13 डीएसपी, 8 इंस्पेक्टरए, 65 सब इंस्पेक्टर, 53 एएसआई समेत करीब 1000 पुलिस कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया था। पूरे मैदान को एसपीजी जिला पुलिस ने अपने कब्जे में ले रखा थाए ताकि कोई परिंदा भी पर न मार सके।
Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

Horoscope: आज का राशिफल Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ
Hazaribag News: हजारीबाग झील परिसर स्थित छठ घाट में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने साफ- सफाई में निभाई अपनी सहभागिता
Hazaribag News: रामनवमी के मद्देनजर उपायुक्त ने की विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
Hazaribag News: आर्ष कन्या गुरुकुल ,आर्य समाज में होगा आज यज्ञोपवीत संस्कार
Hazaribag News: संसद के बजट सत्र में दूसरी बार विस्थापितों के हित में बोले सांसद मनीष जायसवाल
Hazaribag News: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन आदर्श और संदेश मानवता के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेंगे : निसार खान
Hazaribag News: विभावि के परीक्षा विभाग नियंत्रक डॉ सुनील दुबे ने सौंपा इस्तीफा, पंकज कुमार मांझी होंगे नए परीक्षा नियंत्रक
Hazaribag News: आईसेक्ट विश्वविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने लगाई प्रदर्शनी
Hazaribag News: महुदी का जुलूस निकाल कर हिंदू, मुस्लिम भाईचारगी से सफल बनाएं : कुंज बिहारी साव
Hazaribag News: लोकसभा में गूंजा बड़कागांव के विस्थापन का मुद्दा