मोदी के कंधे पर सवार आजसू
On

ज्योति चौहान
रांची: ‘तेरी सूरत देख के अब लोग मुझे पहचानेंगे, मैं तेरी पहचान बनूंगी तू मेरी पहचान’…। 1996 में बनी फिल्म जान की यह गीत गिरिडीह लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी व आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो पर बखूबी बैठ रही है। सुदेश महतो के एकलौते मंत्री, चंद्र प्रकाश चौधरी को झारखंड के 14 लोकसभा में सबसे अहम लोकसभा गिरिडीह का प्रत्याशी बनाया गया है, लेकिन जनता के बीच जाकर क्या बोलकर वोट मांग रहे हैं, यह रोचक बात है। सुदेश ने खुद तो लोस चुनाव नहीं लड़ने का मन बनाया है, लेकिन जिस प्रत्याशी पर दांव खेला है, उन्हें अहसास है, कि खुद की काबिलियत पर वोट उन्हें नहीं मिलेगा।
बतौर प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी व पार्टी सुप्रीमो के रुप में सुदेश महतो पीएम मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं। उनके सभी चुनावी दौरों में मोदी का राग अलापा जा रहा है। नेताद्वय मोदी जी के न सिर्फ मोहताज बने हुए हैं, बल्कि उन्हीं के कंधे पर लोकसभा में इंट्री भी चाहते हैं। रामगढ़ की जनता के प्रिय चंद्र प्रकाश को गिरिडीह की जनता क्यों वोट देगी ? यह तो जनता के समझ की बात है, लेकिन अभी जब लोगों के बीच जाकर ये अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं, तो ऐसा लग रहा है मानो आजसू का कोई वजूद नहीं। कोई है तो बस मात्र मोदी तेरा सहारा…। चौधरी सीधे मोदी को मजबूत करने की अपील कर रहे हैं। गिरिडीह में आजसू की हालत खस्ती है। ऐसे में मोदी के नाव में बैठकर बैतरनी पार करने का जो सपना आजसू ने सजाया है, वो तीर-धनुष की शिकार ना हो जाए। वैसे मोदी के नाम की हवा भी 2014 के अनुपात में कम वेग से बह रही है।
Edited By: Samridh Jharkhand