न्यू इंडिया बनाने के लिए मोदी को चुने: जयंत
On

डाड़ी में जनसंपर्क अभियान
हजारीबाग: भाजपा प्रत्याशी जयंत सिन्हा ने शनिवार को हजारीबाग के डाड़ी प्रखंड में चुनावी प्रचार करते हुए वहां के लोगों को मोदी सरकार व अपने द्वारा किये गये क्षेत्रीय विकास को समझाते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। वे इस बाबत बोरवा टोला, पटरंगी चौक, बलसगरा चौक, नीचे मुहल्ला चौक, कठोरवा, रोयांग सेनेगडा, होसिर गफार चौक, बगिया टोला, बंधवा टोला, खपिया तुर्रा, रिकवा मिश्राइन, मोढ़ा बस्ती, कुरकुटटा, बाजार टांड, हेसालांग बस्ती, बलकुदरा. दो तल्ला, गिद्दी ए चौक व गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी का दौरा कर क्षेत्रवासियों से मिले।
जनसंपर्क के दौरान श्री सिन्हा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र का प्रत्येक वासी मेरे परिवार का सदस्य है। मैं अपने परिवार वासियों की सेवा कर रहा हूं। हमने पिछले पांच वर्षों में आपकी अपेक्षाओं को पूरा करने का काम किया है। आने वाले सालों में भी आपकी आकांक्षाओं पर पूर्णतौर पर खरा उतरने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा संकल्प पत्र लाती है न कि विपक्ष की तरह घोषणा पत्र। इसका आशय है दृढ़ निश्चय होना व हमने देश निर्माण का संकल्प लिया है, जिसे पूरा करने के लिये दिन-रात एक करके काम हो रहा है। सिन्हा लोगों से 6 मई को मतदान केंद्रों में भाजपा को जीताने का आह्वान किया।
Edited By: Samridh Jharkhand