एनआरसी और एनपीआर पर उठ रहे सवालों का दिया जवाब, गृह मंत्रालय ने कहा- NRC की कोई योजना नहीं

नई दिल्ली: देश में एनआरसी और एनपीआर के विरोध में चल रहे प्रदर्शनों को लेकर आज लोकसभा में इस मुद्दे पर चर्चा हुई। सरकार ने पक्ष द्वारा उठाये जा रहे सवालों के जवाब दिए। मोदी सरकार ने स्पष्ट किया कि नागरिकता पापुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) को अपडेट करने के लिए किसी भी प्रकार के दस्तावेजों की मांग नहीं की जाएगी। इसमें आधार को एक वैकल्पिक डॉक्यूमेंट के तौर पर शामिल किया गया है।

एनपीआर में हर परिवार और हरेक व्यक्ति की जानकारी ली जाएगी। वहीँ कांग्रेसी नेता मनीष तिवारी द्वारा उठाये गए सवाल पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जवाब दिया कि एनपीआर अपडेटशन में ऐसी किसी भी तरह की वेरिफिकेशन नहीं की जाएगी, जिससे किसी की नागरिकता पर सवाल उठे।
वहीँ एनआरसी पर लोकसभा में विपक्षी सांसद चंदन सिंह और नागेश्वर राव ने गृह मंत्रालय से कुछ सवाल किये थे, जिस पर नित्यानंद ने कहा की नेशनल रजिस्टर फॉर सिटीजन (एनआरसी) को अभी तक देश में लागू करने का फैसला नहीं किया गया है। राष्ट्रपति के अभिभाषण में भी एनआरसी का कोई जिक्र नहीं था।
आपको बता दें कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से सारे सवालों के जवाब लोकसभा में लिखित में दिया गया है।