पार्किंग स्थलों पर अवैध वसूली के खिलाफ मेयर ने दिया जांच का आदेश

रांचीः रांची नगर निगम के मेयर आशा लकड़ा (Mayor Asha Lakda) ने शहर के 13 पार्किंग स्थलों पर दो माह से चल रही अवैध वसूली के खिलाफ जांच का आदेश दे दिया है. मेयर ने कहा कि रांची शहर के विभिन्न इलाके से अवैध वसूली की शिकायत लगातार रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) को मिली है. उन्होंने उपनगर आयुक्त, सिटी मैनेजर और बाजार शाखा को निर्देश दिया कि सभी स्थानों पर जाकर वस्तुस्थिति को स्पष्ट करें. ताकि अवैध वसूली करने वालों पर कानूनी कार्रवाई नगर निगम कर सके.

वहीं मेयर ने बाजार शाखा के अधिकारियों (Market branch officials) को निर्देश दिया कि निगम की दुकानों पर जिन लोगों ने बिना ऑक्शन के अवैध रूप से कब्जा किया है. उन पर कार्रवाई करते हुए दुकान को अतिक्रमण मुक्त (Shop encroachment free) कराएं. शहर में अवैध रुप से हो रहे बोरिंग पर रोक लगाने के लिए सिटी मैनेजर इंफोर्समेंट टीम को छापामारी करने का निर्देश दिया गया है.